scorecardresearch
 

क्यों टूटा बिग बॉस फेम माहिरा-पारस का रिश्ता? करीबी दोस्त ने बताया एक्ट्रेस की ओवर पॉजेसिवनेस से परेशान था एक्टर

Big Boss 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबरों ने उनके फैंस को निराश कर दिया है. #PaHira के फैंस जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट कपल ने आखिर ये निर्णय क्यों लिया है.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा- माहिरा शर्मा
पारस छाबड़ा- माहिरा शर्मा

सोशल मीडिया पर एक वक्त सुर्खियों में रहने वाले बिग बॉस फेम कपल पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के रास्ते अलग हो गए हैं. माहिरा और पारस ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. यहां तक की इस कपल ने अपनी सारी तस्वीरों को भी इंस्टाग्राम से हटा कर इस खबर को पुख्ता कर दिया है. हालांकि दोनों ने अपने ब्रेकअप की वजह पर अभी तक चुप्पी साधी है. 

Advertisement

पारस के एक करीबी दोस्त ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत कर ब्रेकअप की वजह हमें बताई है. इस खास दोस्त के अनुसार, 'पारस और माहिरा पिछले तीन-चार महीने से टॉकिंग टर्म में नहीं हैं. मुंबई आने के बाद ही इन दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. पारस यहां अपने करियर को लेकर काफी फोकस्ड नजर आ रहे हैं. वे लगातार प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में लगे हुए हैं. हाल ही में उनसे जब मुलाकात हुई, तो उन्होंने मुझे अलगाव का कारण बताया है.'

 


दोस्त आगे बताते हैं, 'पारस माहिरा के ओवर पॉजेसिवनेस से तंग आ चुके थे. माहिरा के कंट्रोल फ्रीक नेचर ने पारस को परेशान कर दिया था. वो लगातार पारस पर रोक-टोक लगाया करती थीं. वो उनपर केवल खुद के साथ म्यूजिक वीडियो बनाने के दबाव बनाया करती थीं. यहां तक की किसी फीमेल फ्रेंड से भी बातचीत करने पर रोक लगाने लगी थीं. एक वक्त के बाद पारस का सब्र का बांध टूट गया और आखिरकार उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ने पर ही अपनी भलाई समझी है.'

Advertisement

बताते चलें पारस और माहिरा पहली बार बिग बॉस सीजन 13 में साथ नजर आए थे. यहां उनके बीच प्यार हुआ और शो से बाहर आने के बाद वे खुलकर प्यार का इजहार करते रहते थे. एक इंटरव्यू के दौरान पारस ने अपनी इस स्पेशल फ्रेंड संग शादी करने की इच्छा भी जताई थी. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती थीं. फैंस ने तो बकायदा #PaHira टैग देकर अपने इस फेवरेट कपल को हमेशा सपोर्ट करते रहे हैं. ब्रेकअप की खबर पर जब हमने इन दोनों एक्टर्स से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई, तो दोनों ने इस पर कमेंट करने से मना कर दिया है. 

Advertisement
Advertisement