scorecardresearch
 

Hunarbaaz: कंटेस्टेंट पर मेहरबान हुईं Parineeti Chopra, तोहफे में दी महंगी जैकेट, परफॉर्मेंस देख हैरान हुए जजेज

हुनरबाज के सेट पर अब तक कई कंटेस्टेंट्स आये-गये पर परिणिती का आकाश से अलग कनेक्शन बन गया. एक्ट्रेस से आकाश का दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने उसके लिये एक महंगी जैकेट ले डाली. आज आकाश के पास वो सब है, जिसके कभी वो सपने देखते थे.

Advertisement
X
आकाश सिंह, परिणीति चोपड़ा
आकाश सिंह, परिणीति चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हुनरबाज के मंच पर इमोशनल मोमेंट
  • परिणीति ने दिखाई दरियादिली
  • आकाश के पास करण से भी महंगी जैकेट

'हुनरबाज' (Hunarbaaz), कुछ महीनों पहले कलर्स पर शुरू हुआ एक ऐसा शो, जो देखते ही देखते सबका फेवरेट बन गया है. दर्शकों की हरी झंडी मिलने के बाद शो पर हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिलता है. एक ओर हैं जहां कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस से लोगों की सांसे रोकते रहते हैं. वहीं शो के जजेज भी फैंस को खूब एंटरटेन करते रहते हैं. इस बार शो से जुड़ी एक अच्छी और इमोशनल क्लिप सामने आई है.

Advertisement

आकाश सिंह को मिली महंगी जैकेट 
'हुनरबाज' के मंच पर कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आये जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों और जजेज पर गहरा प्रभाव डाला है. इन्हीं चंद टैलेंटेड लोगों में से एक बिहार, भागलपुर के रहने वाले आकाश सिंह (Akash Singh) भी हैं. अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर करने वाले आकाश इस दफा एक अलग लुक में नजर आये.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कौन हैं पॉकेटमारी में अरेस्ट हुईं Rupa Dutta? Anurag Kashyap पर लगाया था सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

एक समय था जब आकाश के पास पहनने के लिये ढंग के कपड़े नहीं थे और अब वो समय भी आ गया जब उनके पास करण जौहर (Karan Johar) से भी महंगी जैकेट है. आकाश की इन खुशियों का क्रेडिट शो की जज और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को जाता है. असल में हुनरबाज का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक स्टाइलिश जैकेट पहनकर स्टेज पर एंट्री करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

गोल्डन आउटफिट में Katrina Kaif ने लूटी महफिल, ट्रेडिशनल लुक में लगीं स्टनिंग

हमेशा ही एक नॉर्मल सी टी-शर्ट में दिखने वाले आकाश जब सेट पर हैंडसम डूड बन कर आये, तो उन्हें देख कर हर कोई हैरान था. शो के होस्ट हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) उनसे पूछते है कि वो इतनी महंगी जैकेट कैसे पहनकर आ गये. हर्ष की बात का जवाब देते हुए आकाश ने बताया कि उन्हें ये जैकेट परिणीति ने गिफ्ट की है. वहीं परिणीति कहती हैं कि मुझे वो दिन याद आया है. जब आकाश ने परफॉर्मेंस के बाद जमीन पर गिरी हुई गंदी टी-शर्ट पहनी थी. क्योंकि उसे ठंड लग रही थी. इसके बाद परिणीति ने सोचा कि नहीं इसके साथ ऐसा नहीं होना चाहिये और आकाश को बहुत सारे कपड़े गिफ्ट कर दिये. 

चंद देर की इस क्लिप में इतने सारे इंमोशन्स छिपे हैं कि देख कर आप इमोशनल हो जायें. 

 

Advertisement
Advertisement