scorecardresearch
 

Film Wrap: उदयपुर पहुंचे परिणीति-राघव, शादी की वायरल फोटो पर भड़की एक्ट्रेस

शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के लिए उदयपुर पहुंचे चुके हैं. वहीं दूसरी ओर शादी की वायरल तस्वीर को साई पल्लवी ने अपनी भड़ास निकाली है. फिल्म रैप में जानते हैं आज की बड़ी खबरें. 

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा, साई पल्लवी
परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा, साई पल्लवी

शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के लिए उदयपुर पहुंचे चुके हैं. वहीं दूसरी ओर शादी की वायरल तस्वीर को साई पल्लवी ने अपनी भड़ास निकाली है. एक्टर अखिल मिश्रा के निधन के बाद उनकी पत्नी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. फिल्म रैप में जानते हैं आज की बड़ी खबरें. 

Advertisement

'ये नीचता है', शादी की वायरल फोटो देख भड़कीं एक्ट्रेस, बताया सच

साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सई पल्लवी अपनी 'शादी' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिनमें उन्हें डायरेक्टर Rajkumar Periasamy के साथ देखा गया था. 31 साल की साई पल्लवी ने इस 'गुपचुप शादी' के पीछे का सच आखिरकार बता दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट से जाहिर कर दिया है कि शादी की झूठी खबर फैलने से वो बिल्कुल खुश नहीं हैं.

बजने वाली है शहनाई, उदयपुर पहुंचे राघव-परिणीति, कैमरा देख शरमाया कपल

शुक्रवार की सुबह कपल शादी के लिए उदयपुर पहुंच गया है. यहां के द लीला पैलेस में उनकी शादी के फंक्शंस होंगे.

एक्टर अख‍िल की अचानक हुई मौत से सदमे में पत्नी, पोस्ट में ल‍िखा पीछे छूट जाने का दर्द

Advertisement

अखिल मिश्रा का यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह देना हर किसी को निशब्द और भावुक कर गया. अब उनकी पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया है. 

कंगना ने कहा, 'खालिस्तानियों से अलग हों सिख... अखंड भारत का करें सपोर्ट' 

भारत-कनाडा के आपसी तनाव में कई आर्टिस्ट भी अब बीच में आने लगे हैं. रैपर डीनो जेम्स ने हाल ही में पंजाबी सिंगर सुख के कॉन्सर्ट कैंसिल होने पर पोस्ट किया था. सुख पर खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को सपोर्ट करने का आरोप है. डीनो ने, सुख के सपोर्ट वाला पोस्ट हटाया तो उनकी बात शेयर करते हुए कंगना रनौत ने भी सिख समुदाय को एक राय दे डाली. 

'द ग्रेट इंडियन फैमिली' रिव्यू: फैमिली ड्रामा के साथ जरूरी मैसेज, विक्की का दमदार काम

Live TV

Advertisement
Advertisement