यो यो हनी सिंह अपना एक और गाना लेकर हाजिर हो गए हैं. इस गाने को उन्होंने सिंगर और बिग बॉस ओटीटी के एक्स कंटेस्टेंट मिलिंद गाबा के साथ मिलकर बनाया है. इस नए गाने का नाम है पेरिस का ट्रिप. इसे हनी और मिलिंद ने मिलकर गाया है. ये गाना हनी सिंह के दूसरे गानों से काफी अलग है. इसका म्यूजिक भी टिपिकल हनी सिंह स्टाइल से हटकर है.
हनी सिंह का गाना रिलीज
इस गाने की शुरुआत एक क्लब में होती है. हनी और मिलिंद दोनों ही टॉप लुक्स में नजर आ रहे हैं. दोनों को गोल्डन, रेड, येलो, खाकी और ब्लू कलर के कपड़ों में देखा जा सकता है. गाने में दोनों अपनी प्रेमिकाओं से सवाल करते नजर आ रहे हैं. पेरिस का ट्रिप गाना सुनने में काफी अच्छा है. इसे हनी और मिलिंद ने अच्छे से गाया तो है ही, साथ ही इसका म्यूजिक भी बढ़िया है.
मॉडल टीना थदानी और मरियाना लोजिया इसमें नजर आई हैं. दोनों अपनी अदाओं का जादू चला रही हैं. कुछ दिनों पहले ही यो यो हनी सिंह ने ऐलान किया था कि वह पहले जैसे नहीं रहे हैं, अब वह हनी 3.0 वर्जन लेकर आ रहे हैं. ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. रिलीज के दो घंटों के अंदर ही छह लाख से ज्यादा व्यूज इसे मिल चुके हैं. हनी और मिलिंद की जोड़ी को भी फैंस से खूब प्यार मिल रहा है.
हनी सिंह अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी सुर्खियों में आए थे. हनी ने पंजाबी सिंगर अल्फाज की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कि थी. इस फोटो में अल्फाज को जख्मी हालत में अस्पताल के बेड पर देखा गया था. उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी और वह आईसीयू में थे.
हनी ने कैप्शन में बताया था कि बीती रात अल्फाज पर किसी ने हमला किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि हमलावर उन्हें मिल गया तो वह उसे छोड़ेंगे नहीं. बुधवार शाम हनी सिंह, अल्फाज से मिलने भी पहुंचे थे. उन्होंने बताया था कि सिंगर अब पहले से बेहतर हैं और आईसीयू से बाहर आ गए हैं. जल्द ही हनी सिंह दिल्ली में कॉन्सर्ट के लिए जाने वाले हैं.