
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत ने म्यूजिक वर्ल्ड को झकझोर कर रख दिया है. पाकिस्तान में भी सिद्धू की मौत पर फैंस और सेलेब्स दुख जता रहे हैं. पसूरी गाने की सिंगर शिया गिल ने भी सिद्धू मूसेवाला के निधन पर शोक जताया था. लेकिन ये क्या... ऐसा करने पर सिंगर को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसका अब सिंगर ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
शिया गिल क्यों हुईं ट्रोल?
शिया गिल ने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धू के मौत की खबर शेयर कर दिल टूटने की बात लिखी. अपनी पोस्ट में सिंगर ने सिद्धू की आत्मा को शांति मिलने की दुआ की. शिया गिल की ये पोस्ट कुछ लोगों को पसंद नहीं आई. शिया ने DMs में मिले मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए और अपने स्टैंड को क्लियर किया. ट्रोलर ने लिखा- बतौर मुस्लिम, नॉन मुस्लिम जब मरते हैं तो उनके लिए दुआ मांगने का आपको कोई हक नहीं है.
इन कमेंट्स का जवाब देते हुए सिंगर ने लिखा- मुझे ऐसे बहुत से मैसेज मिल रहे हैं. मैं हर किसी को ये बता देना चाहती हूं कि मैं मुस्लिम नहीं हूं. मैं क्रिश्चियन हूं. क्रिश्चियन फैमिली से ताल्लुक रखती हूं और अलग अलग धर्मों के लोगों के लिए दुआ कर सकती हूं. सिंगर के इस पोस्ट के बाद लोगों का उन्हें काफी सपोर्ट मिला.
शिया का समर्थन करते हुए एक यूजर ने लिखा - मुस्लिम भी किसी के लिए भी दुआ कर सकते हैं. इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है. एक सच्चा मुसलमान सभी धर्मों की इज्जत करता है. इन सभी लोगों को ब्लॉक करो और जो तुम हो वही रहो. यूजर के इस पोस्ट का जवाब देते हुए शिया ने लिखा- अब मुझे ज्यादातर ऐसे मैसेज मिल रहे हैं. ये दिल जीतने वाला है. मैं सच में इसे अनाउंस नहीं करती लेकिन लोगों की मानसिकता और पुलिसिंग से तंग आ गई थी.
लेकिन कुछ लोग तब भी नहीं माने. शिया के अपने धर्म के बारे में बताने पर भी एक यूजर ने उन्हें ट्रोल किया. कहा कि तुम पाकिस्तान में रहती हो, ये मुस्लिम देश है. तो आपको बख्शा नहीं जाएगा. बदले में सिंगर ने यूजर को ब्लॉक करने की धमकी दी. ये भी बताया कि वे समय मिलने पर सभी मैसेज पढ़ती हैं.
शिया ने जिस तरह हेटर्स की स्कूलिंग की, उस पर आपका क्या रिएक्शन है?