scorecardresearch
 

Film wrap: पठान-गदर के बॉक्स ऑफ‍िस में पिस गई 'घूमर', रिलीज हुआ 'एनिमल' का ट्रेलर

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आर बाल्की की फिल्म घूमर एक बेहतरीन स्टोरी के बावजूद बॉक्स ऑफिस के नंबर गेम में कमाल नहीं दिखा पाई.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. चीनी कम, पा, चुप और घूमर जैसी फिल्मों से बतौर डायरेक्टर खुद को साबित कर चुके आर बाल्की इस मुलाकात में बताते हैं कि उनकी पिछली फिल्म घूमर आखिर किन कारणों की वजह से थिएटर्स में नहीं चल पाई. इसके अलावा 22 नवंबर 2023 के एपिसोड में 8 साल के विराट हॉट सीट पर पहुंचे.

Advertisement

डायरेक्टर के घर के बाहर पठान ने लगाया टेंट तब मिली डंकी, शाहरुख खान ने दिया जवाब
शाहरुख इंटरव्यू देने की बजाए, फैंस से सोशल मीडिया के जरिए इंटरैक्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं. एक्टर के इस स्टाइल को फैंस भी बेहद पसंद करते हैं. हर फिल्म रिलीज से पहले शाहरुख X (पहले ट्वि्टर) पर एक सवाल-जवाब का सेशन रखते हैं, जहां एक्टर बड़े ही मजेदार रिप्लाई देते हैं. 

Exclusive: पठान-गदर के बॉक्स ऑफ‍िस में पिस गई 'घूमर', एहसास हो गया था कि गलती कर दी
आर बाल्की की फिल्म घूमर एक बेहतरीन स्टोरी के बावजूद बॉक्स ऑफिस के नंबर गेम में कमाल नहीं दिखा पाई. बता दें, फिल्म गदर 2 और ओमजी 2 की रिलीज के नेक्स्ट हफ्ते ही थिएटर में आई थी. 

Animal Trailer: एक्शन में रणबीर कपूर, चला जमकर गंडासा, कभी नहीं देखा होगा 'एनिमल' अवतार
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का धमाकेदार ट्रेलर आ चुका है. इसमें आप एक्टर को अभी तक के सबसे खूंखार अवतार में देखेंगे. टीजर और गानों से माहौल सेट करने के बाद मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर ऐलान कर दिया है कि वो दिसंबर में बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं.

Advertisement

'चीनी कम' को मिले रिव्यू ने तोड़ा था दिल, शाहरुख सलमान की फ‍िल्मों को क्रिटिक्स की जरूरत नहीं': आर बाल्की
कुछ महीने पहले डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म आई थी, 'चुप'. कई फिल्म समीक्षकों को लगा कि यह फिल्म उनके प्रोफेशन पर कटाक्ष है. इंडस्ट्री में क्रिटिक्स और रेटिंग्स सिस्टम पर सवाल उठते रहे हैं. डायरेक्टर आर बाल्कि इस मुद्दे पर हमसे डिटेल में बातचीत करते हैं.

नागा चैतन्य का OTT डेब्यू,  सीरीज'धूथा' का ट्रेलर रिलीज, खुलेंगे कई दफन राज
नागा चैतन्या की सीरीज धूथा का ट्रेलर रिलीज किया गया है. वो पत्रकार सागर के रोल में दिखेंगे. ट्रेलर में उनके जीवन में आने वाले अंधेरे और खतरनाक मोड़ों की एक झलक दिखती है. विक्रम के. कुमार द्वारा निर्देशित धूथा नागा चैतन्या का ओटीटी डेब्यू है. धूथा का प्रीमियर 1 दिसंबर को होगा.

कौन था दुनिया की सबसे खूबसूरत मह‍िला की मौत का जिम्मेदार? दफन हो गए कई राज
'द क्राउन' का सीजन 6 नेटफ्लिक्स पर आ गया है. इस बार प्रिंसेस ऑफ वेल्स, डायना की कहानी पर शो बेस्ड है. डायना की मौत दुनिया के सबसे चर्चित इवेंट्स में से एक है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement