सावन के महीने में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह के एक से एक धमाकेदार गाने रिलीज हो रहे हैं. अब उनका एक और गाना रिलीज हो गया है, जो शिव भक्तों को झूमने को मजबूर कर देगा. गाना के बोल हैं... 'ॐ नमः शिवाय', जो 'मां अम्मा फिल्मस' के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.
इस गाने को पवन सिंह ने अलका झा के साथ मिलकर गाया है. दोनों की मधुर आवाज दिल को छू लेने वाली है. यह गाना भगवान शिव के स्वागत में बनाया गया है और यह अब खूब वायरल भी होने लगा है. इस गाने को रिलीज के बाद सिर्फ 24 घंटे में 2,365,683 व्यूज मिल चुके हैं.
पवन सिंह के इस नए गाने का लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास ने तैयार किया है, जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. 'ॐ नमः शिवाय' भोजपुरी गाने को लेकर पवन सिंह भी बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि बाबा भोलेनाथ हम सबों के दिलों में बसते हैं और दिल में बसने वालों का स्वागत भी दिल खोल कर किया जाता है.
उन्होंने कहा, हम अपने दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पवन का गाना ‘पी ली पुदीना' रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 3.4 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. जबकि आज भी पायल देव के साथ रिलीज गाना 'बारिश बन जाना' यूट्यूब पर लगातार खूब पसंद किया जा रहा है और उनके इस गाने की सराहना बॉलीवुड में भी खूब हो रही है.