भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और गायक पवन सिंह और खूबसूरत अभिनेत्री अक्षरा सिंह का एक पुराना देवी गीत दर्शकों के बीच इन दिनों काफी देखा जा रहा है. वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गीत भोजपुरी फैंस के बीच फिर से तेजी से वायरल हो रहा है.
'माई के चुनरी चढ़वानी' नाम के एलबम का गीत 'सुन रे सुगनिया' तीन साल पहले नवरात्रि के ही मौके पर रिलीज हुआ था. लेकिन इसका क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है. यही कारण है कि इस गीत को यू-ट्यूब पर 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
नवरात्रि के दौरान पति पत्नी की मीठी नोकझोक पर बना यह वीडियो छोटे बाबा 'बसही' द्वारा निर्देशित किया गया है. गाने के बोल लिखे हैं मनोज मतलबी ने और इसे गाया है पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने.
बता दें कि इस नवरात्रि के दौरान और भी भोजपुरी के कई देवी गीत रिलीज हुए हैं जो इस समय हर देवी भक्त के प्लेलिस्ट में जगह बना चुके हैं. मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी देवी गीत 'सरकार बनी माई के' भी उनके फैंस और दुर्गा मां के भक्तों द्वारा खूब वायरल किया जा रहा है.
रितेश पांडे ने भी तीन दिन पहले ही एक वीडियो गाना रिलीज किया है जो दुर्गा मां की भक्ति पर आधारित है. इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इससे पहले सावन में भी रीतेश पांडे ने कांवर गीत गाकर सबका दिल जीत लिया था.