scorecardresearch
 

नवरात्रि में वायरल हुआ पवन-अक्षरा का वीडियो, अब तक मिल चुके हैं 5 करोड़ व्यूज

'माई के चुनरी चढ़वानी' नाम के एलबम का गीत 'सुन रे सुगनिया' तीन साल पहले नवरात्रि के ही मौके पर रिलीज हुआ था. लेकिन इसका क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
Pawan singh new song
Pawan singh new song

भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और गायक पवन सिंह और खूबसूरत अभिनेत्री अक्षरा सिंह का एक पुराना देवी गीत दर्शकों के बीच इन दिनों काफी देखा जा रहा है. वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गीत भोजपुरी फैंस के बीच फिर से तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

'माई के चुनरी चढ़वानी' नाम के एलबम का गीत 'सुन रे सुगनिया' तीन साल पहले नवरात्रि के ही मौके पर रिलीज हुआ था. लेकिन इसका क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है. यही कारण है कि इस गीत को यू-ट्यूब पर 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

नवरात्रि के दौरान पति पत्नी की मीठी नोकझोक पर बना यह वीडियो छोटे बाबा 'बसही' द्वारा निर्देशित किया गया है. गाने के बोल लिखे हैं मनोज मतलबी ने और इसे गाया है पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने. 

बता दें कि इस नवरात्रि के दौरान और भी भोजपुरी के कई देवी गीत रिलीज हुए हैं जो इस समय हर देवी भक्त के प्लेलिस्ट में जगह बना चुके हैं. मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी देवी गीत 'सरकार बनी माई के' भी उनके फैंस और दुर्गा मां के भक्तों द्वारा खूब वायरल किया जा रहा है. 

Advertisement

रितेश पांडे ने भी तीन दिन पहले ही एक वीडियो गाना रिलीज किया है जो दुर्गा मां की भक्ति पर आधारित है. इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इससे पहले सावन में भी रीतेश पांडे ने कांवर गीत गाकर सबका दिल जीत लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement