भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से मशहूर एक्टर और सिंगर पवन सिंह का होली स्पेशल बॉलीवुड गाना 'बबुनी तेरे रंग में' रिलीज हो गया है. इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी और पवन सिंह ने जमकर धमाल मचाया है. होली के मौके पर रिलीज हुए इस गाने की खास बात यह है कि रिलीज के साथ ही गाने का वीडियो यू-ट्यूब पर छा गया है. बता दें कि इस गाने का टीजर पहले से ही यू-ट्यूब के ट्रेंड में बना हुआ है.
सलीम सुलेमान का म्यूजिक
पवन सिंह के लिए यह पहला बॉलीवुड गाना है जिसमें बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान का म्यूजिक का म्यूजिक है. पवन सिंह ने इस गाने के जरिये पहली बार बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान के साथ मिलकर किया है. रिलीज से पहले पवन और सलीम, दोनों अपने इस पावरफुल प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड दिखे थे.
पवन सिंह और त्रिधा चौधरी का धमाल
किसी भी गाने में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नाम आते ही सबसे पहले ख्याल आता है कि गाना भोजपुरी ही होगा. लेकिन यह गाना पूरी तरह से हिन्दी में बनाया गया है. इसमें तमाम बॉलीवुड के सितारे भी शामिल रहे हैं. सलीम सुलेमान के अलावा इसमें बॉलीवुड कॉरियोग्राफर और डायरेक्टर सीजर गोंसाल्विस भी शामिल रहे हैं. उन्होंने ही इस गाने को बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी और पवन सिंह पर फिल्माया है.
इस गाने को पवन सिंह ने शरवी यादव के साथ मिलकर गाया है. गाने का म्यूजिक सलीम सुलेमान का है और लिरिक्स डॉ. सागर ने लिखा है. गाने के बोल हैं, 'बबुनी तेरे रंग में मैं और थोड़ा यंग हो गया, मैं भोला भाला लल्ला छप्पन इंच दबंग हो गया'. इस गाने में पवन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने बेहतरीन डांस किया है. दोनों की कैमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाने के रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही इसे 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.