Pawan Singh New Bhojpuri Chaita Song 2021: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का जलवा इन दिनों कायम है. यही वजह है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं. पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना 'कटनी ना होई ए बलम' आते ही छा गया है. इस गाने का वीडियो रिलीज होन के कुछ ही घंटों के अंदर वायरल हो गया है. इस गाने को हर घंटे एक लाख लोग देख रहे हैं, तभी यह गाना 12 घंटे में करीब 12 लाख व्यूज बटोर चुका है.
पवन सिंह का यह गाना वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और रिलीज के साथ ही रफ्तार पकड़ लिया. दरअसल यह गाना कृषि प्रधान विषयों पर आधारित चैती गीत है. यूं कहें कि एक किसान और उसकी नई नवेली दुल्हन के बीच का संवाद इस गाने में देखने को मिल रहा है. गानें में पति-पत्नी के बीच एक प्रकार का संवाद है, जिसमें वो फसल की कटाई की बात करता है.
इस गाने में पति को फसल की कटनी करनी है और इसलिए वो अपनी पत्नी को भी कटनी करने को कहता है. इस पर पत्नी का जवाब आप इस गाने में सुन सकते हैं, जो रोमांस से भरपूर है. इसलिए भोजपुरी दर्शकों में भी यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है.
देखिए वायरल हो रहा पवन सिंह का ये नया भोजपुरी गाना...
पवन सिंह ने अपने इस गाने को खेतों में गेहूं की कटाई कर रहे किसान भाई एवं बहनों को डेडिकेट किया है. उन्होंने कहा कि यह गाना लोगों को पसन्द आ रहा है. इसके लिए सभी का शुक्रिया. आपको बता दें कि चैती गीत 'कटनी ना होई ए बलम' को खूबसूरत आवाज पवन सिंह ने दी है. लिरिक्स विकी विशाल का है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. इस गाने के निर्देशक रवि पांडेय हैं.