scorecardresearch
 

Pawan Singh के Bhojpuri Holi Song 'फलाना बो फरार भईली' ने बनाया रिकॉर्ड, 2 दिन में 4M व्यूज, नंबर 1 पर ट्रेंड

गाना 'फलाना बो फरार भईल' को मिल रही सफलता से गदगद पवन सिंह ने कहा है कि 2022 का यह सबसे बड़ा हिट होली गाना है, जो आज देश भर में ट्रेंड कर रहा है. इस अथाह प्यार के लिए तमाम ऑडियन्स का आभार. आप अपनी कृपा और आशीर्वाद यूं ही बनाये रखें.

Advertisement
X
पवन सिंह
पवन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पवन सिंह का धमाकेदार होली गीत
  • फैंस का दिल जीत रहा गाना

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के होली गाने के बिना इस त्योहार के रंग संग उमंग अधूरी है. लोगों की उमंग अधूरी न रहे, इसलिए पवन सिंह एक के बाद एक धमाकेदार गाना लेकर आ रहे हैं. ऐसा ही एक नया गाना 'फलाना बो फरार भईल' इतना वायरल हो गया कि यूट्यूब पर अभी आल इंडिया नम्बर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

पवन सिंह के गाने ने मचाई धूम

इस गाने में उनके साथ स्मृति सिन्हा नजर आई है. दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई है, यही वजह है कि महज 2 दिनों में 4 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है. साथ ही यह भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए नया कीर्तिमान भी है, जो पवन ने अपने नाम कर लिया है. पवन का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.

The Kashmir Files पर बोलीं यामी गौतम- जानती हूं कश्मीरी पंडित से शादी करने का ....
 

गाने की सफलता पर पवन सिंह का रिएक्शन

तभी गाना 'फलाना बो फरार भईल' को मिल रही सफलता से गदगद पवन सिंह ने कहा है कि 2022 का यह सबसे बड़ा हिट होली गाना है, जो आज देश भर में ट्रेंड कर रहा है. इस अथाह प्यार के लिए तमाम ऑडियन्स का आभार. आप अपनी कृपा और आशीर्वाद यूं ही बनाये रखें. हम आपके मनोरंजन में कोई कमी नहीं होने देंगे और आगे भी एक से बढ़ कर एक गाना लेकर आते रहेंगे.

Advertisement

पवन ने बताया कि स्मृति सिन्हा इस गाने की लकी चार्म हैं. जिनका जलवा भी इसमें आप देख सकते हैं. इस साल उनके साथ एक और होली गाना रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों में खूब सराहा है. इसके लिए भी सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं. ने बताया कि इस गाने में लिरिक्स धीरज सिंह और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

The Kashmir Files: क्यों कप‍िल शर्मा से नाराज हुए अनुपम खेर? 'आधे सच' से विवेक अग्निहोत्री ने उठाया पर्दा
 

कोई भी त्योहार का मौसम हो, लोगों को पवन सिंह के गाने की रिलीज का इंतजार दर्शक बेसब्री से रहता है. अब तो यह इंतजार उनके बॉलीवुड के फैन्स को भी रहता है, क्योंकि हाल के दिनों में उन्होंने बॉलीवुड को भी अपनी ओर खूब आकर्षित किया है.

 

Advertisement
Advertisement