scorecardresearch
 

US-पाकिस्तान समेत कई देशों में सुने गए इस भोजपुरी स्टार के गाने, जानें- कहां, कितने लोगों ने सुना

Pawan Singh Bhojpuri Song In Pakistan: पवन सिंह के भोजपुरी गाने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब सुने जाते हैं. पिछले एक साल में यानी 01 जुलाई 2020 से 01 जुलाई 2021 तक उनके गानों को 3050 मिलियन लोगों ने देखा है.

Advertisement
X
Pawan Singh Bhojpuri Songs In Pakistan (फाइल फोटो)
Pawan Singh Bhojpuri Songs In Pakistan (फाइल फोटो)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह की आवाज का जादू सिर चढ़कर बोलता है. 'लॉलीपॉप लागेलू' भोजपुरी गाने से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाले एक्टर और सिंगर पवन सिंह के भोजपुरी गाने दुबई, पाकिस्तान, अमेरिका, बांग्लादेश, मलेशिया समेत कई अन्य देशों में भी सुने जाते हैं. पिछले एक साल में यानी 01 जुलाई 2020 से 01 जुलाई 2021 तक उनके गानों को 3050 मिलियन लोगों ने देखा है. बिहार तक ने यू-ट्यूब के आंकड़ों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि पवन सिंह के गानों को किन देशों में कितनी बार सुना और देखा गया है.

Advertisement

बात करें भारत की तो देश में 2907 मिलियन लोगों ने यू-ट्यूब पर उनके भोजपुरी गानों को देखा है. इसके बाद पवन सिंह को नेपाल में सबसे ज्यादा सुना गया जहां उनके गानों पर पिछले एक साल में 26.7 मिलियन व्यूज मिले हैं. आइए जानते हैं पिछले एक साल में किस देश में उनके भोजपुरी गानों पर कितने व्यूज मिले हैं.
> भारत- 2907 मिलियन
> नेपाल- 26.7 मिलियन
> बांग्लादेश- 16.8 मिलियन
> सऊदी अरब अमीरात- 9.86 मिलियन
> संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)- 9.6 मिलियन
> मलेशिया- 4.5 मिलियन
> अमेरिका- 4.1 मिलियन
> कतर- 3.32 मिलियन
> कुवैत- 2.48 मिलियन
> पाकिस्तान- 1.8 मिलियन

अगर बात शहरों की करें तो पवन सिंह को पटना के लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार दिया है. यहां उनके गानों को 880 मिलियन लोगों ने देखा है. इसके बाद नंबर आता है लखनऊ का, जहां 651 मिलियन लोगों ने पवन सिंह के गानों को यू-ट्यूब पर देखा और सुना है. इंदौर में 139 मिलियन और दिल्ली में ये आंकड़े 128 मिलियन तक जाते हैं.

Advertisement

इसके अलावा अहमदाबाद में 104 मिलियन, पुणे में 84 मिलियन, मुंबई में 73 मिलियन, लुधियाना में 64 मिलियन, सिलिगुड़ी में 57 मिलियन, कोलकाता में 54 मिलियन लोगों ने पवन सिंह के गानों को देखा है.

 

Advertisement
Advertisement