भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना 'मोहब्बत अब बेचाता' सारेगामा हम भोजपुरी यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. इस भोजपुरी गाने में पवन सिंह के साथ काव्या सिंह चौधरी नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में वो पहले पवन से प्यार करती हैं. लेकिन भाई की हत्या के बाद वह पवन की जानी दुश्मन बन जाती हैं. लेकिन पवन उससे तब भी प्यार करता दिखता है.
गाने की शुरुआत पंचायत से होती है, जहां पवन सिंह की एंट्री बेहद शानदार होती है. इस गाने में पवन सिंह का पावर देखने को मिल रहा है, जो उनके चाहने वालों को भी पसन्द आ रहा है. यूं तो यह एक सैड सॉन्ग है, लेकिन इसके बाद भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
'मोहब्बत अब बेचाता' भोजपुरी गाना दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला गाना है. पवन सिंह द्वारा गाए गए इस गाने को अर्जुन अकेला ने लिखा है और संगीत छोटू रावत ने दिया है. इस गाने में स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन बिभांशु तिवारी ने किया है.
स्टोरी और डायलॉग धीर-धीरेंद्र का है. गाने में पवन - काव्या के साथ सरपंच की भूमिका में कमलकांत मिश्रा, जफर खान, संतोष सिंह, अमित सिंह, जुबैर शाह, बंटी सिंह, चंचल ब्रदर्स और शेरा हैं. एक दिन से भी कम समय में इस गाने के वीडियो को 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.