भोजपुरी सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से तरक्की की है. फिर चाहें बात फिल्मों की हो या म्यूजिक वीडियो की. वैसे भोजपुरी सिनेमा लवर्स के लिये एक गुड न्यूज है. अब आप भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज के अलावा भोजपुरी वेब सीरीज (Bhojpuri Web Series) का लुत्फ भी उठा सकेंगे. भोजपुरी इंडस्ट्री की पहली वेब सीरीज का ट्रेलर भी सामने आ गया है.
‘प्रपंच’ ट्रेलर रिलीज
भोजपुरी फिल्मों को अच्छा रिसपॉन्स मिलने लगा. इसलिये अब भोजपुरी वेब सीरीज बनाई जाने लगीं हैं. पहले वेब शो ‘प्रपंच’ (Prapanch Trailer) का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. ट्रेलर के हिसाब से ‘प्रपंच’ डर्टी पॉलिटिक्स और कमजोर कानून व्यवस्था पर आधारित है. ‘प्रपंच’ के लीड हीरो पवन सिंह (Pawan Singh) हैं, जो कि सीरीज में एक पावरफुल रोल में दिखाई दे रहे हैं.
Cannes 2022 Day 3: रेड गाउन में Deepika Padukone का क्लासी लुक, किलर पोज से लूटी महफिल
सीरीज में पवन सिंह उपेंद्र नामक एक सीधे-साधे व्यक्ति की भूमिका निभाने वाले हैं. जो गंदी राजनीति और बकवास कानून व्यवस्था की वजह से बाद में मार-धाड़ करने पर उतारू हो जाता है. सीरीज एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है, जिसके डायलॉग भी काफी दमदार हैं. ट्रेलर में पवन सिंह कहते हैं कि ‘किसी को इतना भी नहीं छेड़ना चाहिए कि उसके सब्र का बांध टूट जाए’. उन्होंने जिस स्टाइल में ये डायलॉग बोला सच में दिल ही खुश हो गया.
Panchayat Season 2 Review: हंसाती-रुलाती फुलेरा गांव की कहानी, दिल छू गई 'पंचायत' 2
ट्रेलर देखने के बाद सीरीज देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सीरीज आसानी से कहां देख सकते हैं. तो टेंशन मत लीजिये. ये बताने के लिये हम हैं ना. पवन सिंह स्टारर सीरीज ‘प्रपंच’ आप चौपाल भोजपुरी ऐप पर देख सकते हैं, जो हाल ही में रिलीज हुआ है. पवन सिंह के अलावा सीरीज में सबिहा अली खान, जफर वारिस खान, शाबिया जाफरी, ब्रिज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल भी अहम रोल निभाते दिखेंगे.
तो आप बताइये पवन सिंह की पहली सीरीज देखने के लिये रेडी हैं ना?