नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान भोजपुरी छठ गीत छाए हुए हैं. इसी कड़ी में 'लॉलीपॉप' गाने से मशहूर हुए भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह के छठ गीत काफी देखे और सुने जा रहे हैं. यू-ट्यूब पर पवन सिंह के छठ गीतों की व्यूअरशिप बढ़ गई है. उनके गाने करोड़ों व्यूज पा चुके हैं. हम बता रहे हैं पवन सिंह के 5 सुपरहिट छठ गीत के बारे में जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
1. माई रोवत होई
भोजपुरी छठ गीत 'माई रोवत होई' पवन सिंह के सबसे हिट गानों में से एक है. इस छठ गीत को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नवंबर 2018 में रिलीज हुए इस गीत को पवन सिंह ने आवाज दी है, विनय बिहारी ने लिखा है और छोटे बाबा ने संगीत दिया है. यू-ट्यूब पर यह गाना इन दिनों छाया हुआ है.
2. धनिया हमार नया बाड़ी हो
पवन सिंह का ये नया भोजपुरी छठ गीत है. दो दिन पहले रिलीज हुए इस गीत को काफी प्यार मिल रहा है. यही कारण है कि यू-ट्यूब पर 48 घंटे के अंदर इस गीत को 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा है. छोटे बाबा ने इस गाने का संगीत दिया है.
3. उगी ना आदित देव भोर
पवन सिंह का यह पारंपरिक छठ गीत उत्तर भारत के गली-मोहल्लों में खूब सुनाई दे रहा है. इस गाने को 41 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 'उगी ना आदित देव भोर' छठ गीत (Chhath Geet) लचकेला बहंगी (Lachkela Bahangi) एल्बम का गाना है. पवन सिंह द्वारा गाए गए इस गाने को मनोज मतलबी और गोविंद विद्यार्थी ने लिखा है. वहीं दिनेश कुमार ने इसका म्यूजिक दिया है.
4. उगी हे सूरजमल नइयो ना डोले
भोजपुरी छठ एल्बम 'छठी माई के महिमा अपार' का ये गीत 'उगी हे सूरजमल नइयो ना डोले' 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) को यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.
5. छठी माई के महिमा
छठ पूजा के भोजपुरी गीतों में पवन सिंह के गानों का क्लेक्शन भी काफी देखा जा रहा है. उनके गानों के क्लेक्शन को 1.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.