कुछ दिन पहले ही भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह से तलाक का ऐलान किया. पवन सिंह के तलाक की खबर से उन्हें जानने वाले हर इंसान को बड़ा झटका लगा. खबरें ये भी आईं कि पवन सिंह के तलाक की वजह भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा हैं. स्मृति सिन्हा से बढ़ती नजदीकियों के बीच दोनों का एक गाना इंटरनेट पर खूब शेयर किया है.
पवन सिंह-स्मृति सिन्हा का गाना वायरल
पवन सिंह और स्मृति सिन्हा दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार हैं. स्क्रीन पर दोनों ही कलाकार अपनी मौजूदगी से हर एक सीन में जान डालना जानते हैं. बस यही वजह है कि आये दिन ये स्टार्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते हैं. फिलहाल इंटरनेट पर भोजपुरी फिल्म 'सुहाग' के एक गाने ने गर्दा उड़ाई हुई है.
'निरहुआ ने खेला चुम्मा वाला खेल' बीच सड़क में Sanchita Banerjee को किया Kiss, Video
भोजपुरी सॉन्ग 'कस के कोरा में धइले रह' में स्मृति सिन्हा और पवन सिंह ने सब पर अपनी एक्टिंग का ऐसा जादू चलाया कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. गाने में पवन सिंह का देसी स्टाइल और स्मृति सिन्हा की नखरीली अदाएं देखने लायक हैं. पवन सिंह और स्मृति सिन्हा स्टारर 'सुहाग' फिल्म तो हिट थी ही. इसके अलावा इसके गाने भी काफी पसंद किये गये थे. वहीं अब एक बार फिर दोनों स्टार्स सुर्खियों में आ चुके हैं.
Aamrapali Dubey की खूबसूरती के दीवाने हुए Khesari Lal Yadav, वायरल हुआ रोमांटिक वीडियो
'सुहाग' में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के अलावा मोनालिसा, नमित तिवारी, अजय कुमार और गूंजन पंत ने भी अहम रोल अदा किया था. म्यूजिक वीडियो में आप नमित तिवारी और गूंजन पंत की एक्टिंग भी देख सकते हैं. पवन सिंह ने इस गाने में एक्ट करने के साथ-साथ उसे अपनी आवाज भी दी है. वहीं फिल्म का म्यूजिक मधुकर आनंद, सुनील झा और राजेश-रजनीश ने दिया है.
वैसे एक बात कहें. आप भोजपुरी गाने के शौकीन हों या नहीं, लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनके गानों को मिस करना गुस्ताखी होता है. पवन सिंह उन्हीं स्टार्स में से एक हैं. इसलिये गाना बिलकुल मिस मत करना.