scorecardresearch
 

Pawan Singh New Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह के इस नए गाने ने बनाया भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, रैपर बादशाह को दे रहे टक्कर

इन दिनों भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का जलवा सिर चढ़कर बोल रहा है. पवन सिंह ने अपने एक गाने से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड है एक दिन में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाले भोजपुरी गाने का. इस गाने के साथ पवन सिंह बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह को भी टक्कर दे रहे हैं.

Advertisement
X
PAWAN​ SINGH New Bhojpuri Holi Song Lahangwa Las Las Karta, भोजपुरी गाना
PAWAN​ SINGH New Bhojpuri Holi Song Lahangwa Las Las Karta, भोजपुरी गाना

इन दिनों भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का जलवा सिर चढ़कर बोल रहा है. पवन सिंह ने अपने एक गाने से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड है एक दिन में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाले भोजपुरी गाने का.

'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुए पवन सिंह के इस भोजपुरी होली गाने ने रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर 12 मिलियन व्यूज पा लिए हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यही नहीं, पवन सिंह बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह को भी टक्कर दे रहे हैं.

बता दें कि बादशाह के गाने पर एक दिन में करीब 13 मिलियन व्यूज आए थे, क्योंकि भोजपुरी गानों के ऑडियंस और बॉलीवुड की ऑडियंस की संख्या  में काफी बड़ा अंतर है और इसके बावजूद पवन सिंह के गाने का इतना सुना जाना उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है. पवन सिंह के इस गाने के बोल हैं... 'लहंगवा लस लस कर...ता' (Lahangwa Las Las Karta).

'बिहार तक' यू-ट्यूब चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने को रिलीज होने के 3 घंटे के भीतर 2 मिलियन व्यूज, 6 घंटे में चार मिलियन, 8 घंटे में 6 मिलियन और 14 घंटे में 9 मिलियन व्यूज पा लिए थे. वहीं, 20 घंटे में इस गाने को 12 मिलियन व्यूज मिल चुके थे.

Advertisement

इस गाने को पवन सिंह और नीलम गिरी पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी भोजपुरी दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है. इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है और छोटे बाबा ने इसका संगीत दिया है.

देखें रिकॉर्ड बना चुके भोजपुरी गाने का वीडियो...

Advertisement
Advertisement