Pawan Singh New Bhojpuri Kanwar Song: सावन का महीना शुरू होने वाला है और पावन महीने की शुरुआत से पहले भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री शिव भक्ति में डूबी नजर आ रही है. फिर चाहे पवन सिंह (Pawan Singh) हों, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हों या फिर अंकुश राजा की धमाकेदार जोड़ी, सभी सिंगर्स भोलेनाथ की महिमा गाने में जुट गए हैं. इस कड़ी में सुपरस्टार पवन सिंह का आज रिलीज हुआ भोजपुरी भक्ति गाना आते ही छा गया है.
ये एक कांवड़ भोजपुरी सॉन्ग है. इस गाने को भोजपुरी दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं. यही कारण है कि इस गाने को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और व्यूज 13 लाख पार जा चुका है. गाने की रफ्तार को देखते हुए फैन्स का कहना है कि यह गाना 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है.
इस गाने को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने गाया है. गाने के वीडियो को पवन सिंह और जिया रॉय पर फिल्माया गया है. जिया रॉय गाने में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और उन्होंने पवन सिंह के साथ बेहतरीन डांस भी किया है.
पवन सिंह के इस भोजपुरी भक्ति गाने (Pawan Singh Bhojpuri Song) को रौशन सिंह विश्वास ने लिखा है और धमाल मचा रहे इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. शुभ-लाभ फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है.