scorecardresearch
 

रिलीज के साथ ही छा गया पवन सिंह का नया गाना 'छोटकी ननदी', देखें SONG

रिलीज के साथ ही यह गाना यू-ट्यूब पर छा गया है. इस गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. वहीं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से अपने काम का लोहा मनवाते आ रहे विनय बिहारी ने इस गाने को लिखा है. 

Advertisement
X
पवन सिंह (फाइल फोटो)
पवन सिंह (फाइल फोटो)

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हीरो और बेहतरीन सिंगर पवन सिंह के गाने आए दिन यू-ट्यूब पर छाए रहते हैं. इन दिनों उनका एक नया गाना धमाल मचा रहा है. गाने के बोल हैं 'छोटकी ननदी रे...' यह ऑडियो सॉन्ग है, बावजूद इसके लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

रिलीज के साथ ही यह गाना यू-ट्यूब पर छा गया है. इस गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. वहीं, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से अपने काम का लोहा मनवाते आ रहे विनय बिहारी ने इस गाने को लिखा है. पवन सिंह ने इस गाने का एक क्लिप अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया था. 

गाने का संगीत छोटू रावत ने दिया है. इस गाने को वेब म्यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे 10 दिनों में 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस गाने में 'ननद-भौजाई' पर होने वाले मजाक को शामिल किया गया है. गाने का धुन भोजपुरी के पारंपरिक गीतों की याद दिलाता है. हालांकि, इस गाने का सिर्फ ऑडियो वर्जन ही रिलीज हुआ है लेकिन गाने के पोस्टर में एक्ट्रेस की तस्वीर बताती है कि इसका वीडियो वर्जन भी जल्द ही रिलीज हो सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement