भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह के गाने आए दिन ट्रेंड करते दिख जाते हैं. उनके गानों का काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों उनका एक नया गाना काफी पसंद किया जा रहा है. यह एक रोमांटिक भोजपुरी गाना है, जिसे प्रकाश बारूद ने लिखा है और छोटे बाबा ने संगीत दिया है.
गाने के बोल हैं... 'हंसेलु त भाग हमार जाग जाए, जा हमरो उमर तोहरे के लाग जाए'. फिलहाल इस गाने का सिर्फ ऑडियो वर्जन ही रिलीज किया गया है और देखते ही देखते यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है.
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका वीडियो वर्जन भी रिलीज होगा. म्यूजिक टॉन यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को हफ्ते भर में करीब 25 लाख व्यूज मिल चुके हैं. पवन सिंह का यह रोमांटिक भोजपुरी गीत उनकी पुराने ठेठ भोजपुरी गीतों की याद दिलाता है, जो अश्लीलता से परे है.
लॉलीपॉप लागेलू भोजपुरी गाने से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले पवन सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री का हिट मशीन माना जाता है. उनकी मौजूदगी ही गाने और फिल्म के हिट होने के लिए काफी मानी जाती है और इसका सबसे बड़ा कारण उनकी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है.
देखें पवन सिंह का यह नया रोमांटिक भोजपुरी गीत...