भोजपुरी फिल्मस्टार और सिंगर पवन सिंह का नया रोमांटिक भोजपुरी गाना काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के कुछ ही दिनों में इसे 1.5 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. गाने के वीडियो पर व्यूज के बढ़ने का यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है.
पवन सिंह के इस भोजपुरी गाने का टाइटल है 'सरिया करिया लेले आइह बलमुआ नजरिया ना लागे' (Saria Karia Lele Aiha Balamua Najariya Na Lage). इस गाने को पवन सिंह ने गाया है, प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है और प्रियांशु सिंह ने इसका संगीत दिया है.
गाने के वीडियो को सुपरस्टार पवन सिंह और भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है. इस गाने के वीडियो में दोनों की कैमेस्ट्री गजब लग रही है. इस गाने में पवन सिंह और चांदनी सिंह ने बेहतरीन डांस भी किया है. दोनों की जोड़ी को लोग काफी प्यार दे रहे हैं.
ये भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यू-ट्यूब पर सर्च में भी यह गाना बना हुआ है. पवन सिंह (Pawan Singh) इस गाने के वीडियो को यू-ट्यूब पर 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.