भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना रिलीज के साथ ही लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गया है. इसकी दीवनगी इस कदर है कि 24 घंटे के अंदर इस गाने के वीडियो को 26 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हम बात कर रहे हैं पवन सिंह के नए गाने 'ओढ़नी के कोर' (Odhani Ke Kor Song) के बारे में.
यह एक भोजपुरी सैड सॉन्ग है, जिसे पवन सिंह ने गाया है. इस गाने को पवन सिंह और कोमल सिंह पर फिल्माया गया है. गाने में दोनों को प्रेमी के रूप में दिखाया गया है जो एक दूसरे से बिछड़ने के समय वियोग में आ जाते हैं. इस भोजपुरी गाने में कोमल सिंह और पवन सिंह की जोड़ी कमाल लग रही है.
'ओढ़नी के कोर' (Odhani Ke Kor Song) भोजपुरी गाने को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है और आदित्य देव ने इसका संगीत दिया है. इस भोजपुरी गाने को पवन सिंह ऑफिशियल पेज से 30 मई 2021 को रिलीज किया गया है.
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से जाने जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) के इस गाने को लगातार मिल रहे प्यार के कारण 24 घंटे में यू-ट्यूब पर वीडियो को 2,671,938 व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से बढ़ता ही जा रहा है.
देखें वायरल हो रहे भोजपुरी गाने का वीडियो....