भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह का नया भोजपुरी वीडियो रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. भोजपुरी दर्शक इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि रिलीज होने के बाद दो ही दिन में इस गाने को 55 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस भोजपुरी गाने का टाइटल 'पुदिना ए हसीना' है. यह एक कॉमेडी पर आधारित वीडियो है, जिसमें पवन सिंह ठेले पर पुदीना बेचते दिख रहे हैं. इस गाने का वीडियो पवन सिंह और माही पर फिल्माया गया है. पवन सिंह के इस नए गाने को यू-ट्यूब पर लोग खूब प्यार दे रहे हैं. रिलीज के बाद दो दिन से ये गाना सर्च में बना हुआ है.
इस भोजपुरी गाने को पवन सिंह और अनुपमा यादव ने मिलकर गाया है. गाने को कुंदन पांडे और अर्जुन अकेला ने लिखा है. वहीं, इस वीडियो के लिए प्रियांशु सिंह ने संगीत दिया है. वेब म्यूजिक चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को अभी तक 5,561,152 व्यूज मिल चुके हैं.