भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना रिलीज हुआ है. ये गाना रिलीज होने के साथ तहलका मचाना शुरू कर दिया है. पवन सिंह के इस गाने को महज एक दिन में ही 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ इस गाने को कुछ ही घंटे में 35 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
पवन सिंह का ये गाना 'जान हो जरूर अईहा' (Jaan Ho Jarur Aiha) 22 सितंबर को रिलीज हुआ. इस वीडियो सॉन्ग को पवन सिंह के फैन्स और दर्शक जमकर देख रहे हैं. 'जान हो जरूर अईहा' गाने को पवन सिंह ने गाया है. गाने के लीरिक्स के साथ कंपोज अरुण बिहारी ने किया है. म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है.
देखिए पवन सिंह का नया गाना
वहीं, बीते दिन पवन सिंह का उनके नाम पर एक एल्बम सॉन्ग आया, जो रिलीज होने के साथ वायरल होने लगा. पवन सिंह का ये गाना 'जमाना कहेला पवन सिंह' ( Jamana Kahela Pawan Singh) है, जिसे अब तक 3.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
'जमाना कहेला पवन सिंह' गाने को पवन सिंह ने गाया है. गाने को विनय बिहारी ने लिखा है और म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. पवन सिंह के इस गाने को म्यूजिक वाइड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने को अब तक 116 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें