scorecardresearch
 

Pawan Singh new song aa jaihe 5: बर्थडे पर रिलीज किया नया गाना 'आ जइहे पांच के', बदले में मिला ये तोहफा

पवन के गाना ‘आ जईहे पांच के’ को लेकर उनके फैंस काफी खुश हैं. लोगों ने उन्‍हें बर्थडे पर व्‍यूज रिटर्न गिफ्ट के रूप में दिया है. कहा कि ये होता है असली गाना, जब कानो में आवाज सुनाई दे तो दिल को सकून मिलता है. आपकी आवाज से दिल और मन गदगद हो गया.

Advertisement
X
पवन सिंह
पवन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैप्पी बर्थडे पवन सिंह
  • पवन सिंह को जन्मदिन पर मिला तोहफा

Pawan Singh New Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्‍टार पवन सिंह का साल 2022 में पहला गाना उनके जन्‍मदिन पर रिलीज हुआ और रिलीज होते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है. पवन के नये गाने ‘आ जईहे पांच के’ को महज एक ही दिन में 7 मिलियन से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं. गाना जेपी स्‍टार पिक्‍चर्स भोजपुरी पर रिलीज हुआ है. इस गाने में पवन का पावर इतना दिख रहा है कि अब तक इस पर 110,664 लोग कमेंट कर चुके हैं, जबकि खबर लिखे जाने तक इस गाने को 7,265,900 लोग देख चुके हैं.

Advertisement

पवन सिंह के गाने ने मचाया धमाल
वहीं, पवन के गाना ‘आ जईहे पांच के’ को लेकर उनके फैंस काफी खुश हैं. लोगों ने उन्‍हें बर्थडे पर व्‍यूज रिटर्न गिफ्ट के रूप में दिया है. कहा कि ये होता है असली गाना, जब कानो में आवाज सुनाई दे तो दिल को सकून मिलता है. आपकी आवाज से दिल और मन गदगद हो गया. कुछ फैंस ने कहा कि पवन सिंह के गाने का मीटर इतना तेज है कि उसके आसपास कोई फटक भी नहीं सकता. 

पाकिस्तान के सांसद ने टिप टिप बरसा गाने पर किया डांस, सिंगर ने शेयर किया वीडियो, नाराज हुए PAK फैंस

ऐसे में पवन ने भी अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि जनता के आशीर्वाद से यह गाना हिट हो रहा है. आपने मेरा जन्‍मदिन जिस तरह से सेलिब्रेट किया है, उसके लिए आभार। यह आपका गाना है, खूब मन से सुनिए और अपना प्‍यार बनाए रखिए.

Advertisement

Bharti Singh share pregnancy experience: प्रेग्नेंसी टाइम नहीं आसान, भारती बोलीं- 'कभी-कभी महसूस होती है घुटन'

लोगों को पसंद आई पवन सिंह और डिंपल की केमिस्ट्री
आपको बता दें कि इस धमाकेदार गाना को पवन सिंह ने अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है और इस गाने में उनके साथ ग्‍लैमरस डिंपल सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की केमेस्‍ट्री दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है. लिरिक्‍स रौशन सिंह विश्‍वास का है. म्‍यूजिक प्रियांशु सिंह का है. डायरेक्‍टर मनोज नारायण है. पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं.

पवन सिंह को जन्मदिन की बधाई. आपने गाना सुना या नहीं?

Advertisement
Advertisement