पावर स्टार पवन सिंह का गाना 'पुदीना ऐ हसीना' का जलवा लगातार जारी है. अब ये गाना 100 मिलियन व्यूज के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर गया है. इस गाने को अब तक 107,242,282 लोग देख चुके हैं और इस गाने के तकरीबन 5 लाख रिल्स भी बन चुके हैं, जो अब तक भोजपुरी के किसी गायक के गाने पर नहीं हुआ है.
इस गाने के साथ खास बात यह भी है कि यह गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि इसने यूट्यूब पर बीते हफ्ते देशभर में पवन सिंह को सबसे अधिक सुने जाना वाला बना दिया. यानी इस 'पुदीना ऐ हसीना' गाने का लोगों में खूब क्रेज है और यह भोजपुरी संगीत प्रेमियों की जुबान पर चढ़ गया है.
बता दें कि गाना 'पुदीना ऐ हसीना' को मशहूर म्यूजिक कंपनी वेब ने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया था, तब कंपनी ने भी नहीं सोचा होगा कि यह गाना चार्टबस्टर बन जाएगा. 'पुदीना ऐ हसीना' एक शानदार गाना है, जिसका थीम बेहद रोमांटिक है. गाने में पवन सिंह ने एक स्टोरी के जरिये एक प्रेमी की बेताबी को सबके सामने रखा है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
पवन सिंह के इस बेहतरीन गाने में अनुपमा यादव ने भी अपनी आवाज दी है. लिरिक्स कुमार पांडेय और अर्जुन अकेला का है. म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं.