scorecardresearch
 

प्यार में टूटा Pawan Singh का दिल, इमोशनल कर रहा है Yaad Aati Nahin गाना

इस इमोशनल म्यूजिक वीडियो को सलीम सुलेमान ने तैयार किया है. गाने का म्यूजिक कमाल का है, जो कि श्रद्धा पंडित के लिरिक्स के साथ दिल में दस्तक दे रहा है. इनका वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है और ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
पवन सिंह, श्रद्धा पंडित
पवन सिंह, श्रद्धा पंडित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यू भोजपुरी सॉन्ग 2022
  • यूट्यूब पर ट्रेंड हुआ पवन सिंह का गाना

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और म्यूजिक कम्पोजर व प्रोड्यूसर सलीम सुलेमान (Salim Sulaiman) की जोड़ी ने एक बार फिर से भारतीय संगीत जगत में सुर्खियों में है. वजह है उनका नया गाना 'याद आती नहीं' (Yaad Aati Nahin) जो आज ही रिलीज हुआ है. यह हिंदी गाना सलीम सुलेमान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ और यह टॉप 5वें नंबर पर ट्रेंड भी करने लगा है. पवन सिंह के लिए यह एक नया रिकॉर्ड है, जिसकी बराबरी भोजपुरी जगत से अभी तक किसी ने नहीं की है. 

Advertisement

फैंस को पसंद आया पवन सिंह का नया गाना
सलीम सुलेमान और पवन सिंह इससे पहले गाना 'बबुनी तेरे रंग' को लेकर साथ आये थे, जो खूब वायरल हुआ था. उसके बाद अब एक बार फिर से दोनों की दस्तक ने उनके फैंस के बीच जुनून पैदा कर दिया है. तभी गाना 'याद आती नही' को वे खूब पसंद कर रहे हैं. यह एक इमोशनल गाना है, जो दिल से कनेक्ट होता है. दोनों पिछले कुछ दिनों से इस हिंदी सॉन्ग ‘याद आती नहीं’ को लेकर चर्चा में थे, जिसे लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है. 

Bharti Singh Baby Delivery: खुशखबरी! कॉमेडियन भारती सिंह बनी मां, बेटे को दिया जन्म, खुशी से झूमे फैंस

इस इमोशनल म्यूजिक वीडियो को सलीम सुलेमान ने तैयार किया है. गाने का म्यूजिक कमाल का है, जो कि श्रद्धा पंडित के लिरिक्स के साथ दिल में दस्तक दे रहा है. इनका वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है और ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है. पीआरओ रंजन सिन्हा है.

Advertisement

Bharti Singh-Harsh Limbachiyaa के घर गूंजी किलकारी, सेलेब्स दे रहे बधाइयां

बात अगर इस गाने की म्यूजिक वीडियो की करें तो पवन, इसमें एक्टर पंजाबी एक्ट्रेस प्रियंका खेरा के प्यार में नजर आ रहे हैं. मगर वो पवन को धोखा देती हैं और किसी और से अफेयर कर बैठती हैं, जिसे एक दिन खुद पवन देख लेते हैं और उनका दिल टूट जाता है. पवन एक दम टूट जाते हैं. अगर आपने भी कभी प्यार किया है और दिल टूटा है, तो यकीन मानिए गाने के लिरिक्स इतने प्यारे हैं कि आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement