कंगना रनौत का शो लॉकअप फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शो जब शुरू होने वाला था तब से ही लोग इसे लेकर उत्सुकता दिखा रहे थे. क्योंकि ये नया शो है तो इसपर सलमान खान के बिग बॉस जैसी ऑडियंस तो अभी नहीं आ रही है मगर फिर भी शो को व्यूअर्स अच्छे मिल रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंगना का ये शो रिलीज किया गया है. शो के प्रोमोज आल्ट बालाजी पर लगातार आते रहते हैं और शो को लेकर हाइप क्रिएट करते हैं. हाल ही में कुछ नए प्रोमो वीडियोज शेयर किए गए हैं जो काफी इंटरेस्टिंग हैं.
पूनम-पायल की अदलाबदली
वैसे तो पूनम पांडे और पायल रोहतगी दो एकदम ही अलग किरदार हैं. मगर जरा सोचिए, अगर पूनम बन जाएं पायल और पायल बन जाएं पूनम, तो क्या होगा. आल्ट बालाजी ने हाल ही में दो वीडियोज शेयर किए हैं. इसमें कंगना पूनम पांडे से पायल की नकल उतारने को कह रही हैं. पूनम ने बड़े परफेक्शन के साथ पायल की नकल उतारी है. एक बार को तो ऐसा लगेगा कि पूनम के अंदर से पायल ही बोलने लग गई हैं. उन्होंने पायल का पूरा एग्रेशन कॉपी किया है.
इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें पायल ने पूनम पांडे की मिमिक्री करने की कोशिश की है. पायल की ये कोशिश ऑडियंस को भी पसंद आई है और कंगना को भी. दोनों ही की परफॉर्मेंस से कंगना खुश नजर आ रही हैं. पूनम पांडे ने कंगना के शो में आकर अपनी रियल लाइफ को लेकर काफी सारे खुलासे किए. उन्होंने अपनी रिलेशनशिप्स और लाइफ के स्ट्रगल्स के बारे में बातें कीं.
कई बड़े नाम शो का हिस्सा
जब ये शो आया तो इसकी तुलना सलमान खान के बिग बॉस से हो रही थी. लोगों का ऐसा मानना था कि ये सलमान खान के शो जैसा ही होगा. मगर इसका बैकड्रॉप एकदम अलग है. शो में लड़ाइयां तो भरपूर देखने को मिलती हैं. साथ ही टास्क भी कम नहीं होते. कंटेस्टेंट्स की बॉन्डिंग में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. कुल मिलाकर शो फैंस का ध्यान खींच रहा है. शो में पूनम पांडे और पायल रोहतगी के अलावा बबिता फोगाट, सारा खान, अंजली अरोड़ा, निशा रावल, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा और तहसीन पूनावाला जैसे स्टार्स हैं.