scorecardresearch
 

सुकेश-जैकलीन फर्नांडिस की दोस्ती कराने वाली पिंकी ईरानी से पूछताछ, खुले तिहाड़ के कई राज

EOW की टीम ने पूछा कि पिंकी ईरानी से पूछा, तुम किस गेट से तिहाड़ जेल के अंदर जाती थी, किस जेल में सुकेश से मिलती थी और कैसे मिलती थी?तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक पिंकी ईरानी तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस टीम के साथ रही. पिंकी ईरानी ने सुकेश से होने वाली हर मुलाकात का खुलासा किया है. 

Advertisement
X
पिंकी ईरानी, सुकेश चंद्रशेखर
पिंकी ईरानी, सुकेश चंद्रशेखर

200 करोड़ की जालसाजी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर और जैकलिन फर्नांडीज को मिलाने वाली पिंकी ईरानी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. पिंकी ईरानी को सुकेश का करीबी माना जाता है. EOW की टीम तिहाड़ जेल में गुरुवार को पिंकी को लेकर गई थी, जहां पर उसने जेल नंबर 1 की सभी लोकेशन की जानकारी दी है. 

Advertisement

पिंकी ईरानी ने खोली पोल

EOW की टीम ने पिंकी ईरानी से पूछा कि तुम किस गेट से तिहाड़ जेल के अंदर जाती थी, किस जेल में सुकेश से मिलती थी और कैसे मिलती थी, तुमने और कितने लोगों को सुकेश से मिलवाया, तिहाड़ जेल में एंट्री का पूरा रूट मैप पिंकी ईरानी ने EOW की टीम को बताया.

तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक पिंकी ईरानी तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस टीम के साथ रही. पिंकी ईरानी ने सुकेश से होने वाली जेल नंबर 1 की हर मुलाकात के बारे में पूरा खुलासा किया है. 

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नालवा का कहना है कि मुंबई निवासी पिंकी ईरानी को पूछताछ के लिये बुलाया गया था. इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया. अदालत की तरफ से पिंकी को तीन दिन पुलिस हिरासत में भेजा गया है. शनिवार को पिंकी की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

क्या हैं आरोप

सुकेश चंद्रशेखर की करीबी मानी जाने वाली पिंकी ईरानी पर दो बड़े आरोप लगाए गए हैं. पहला आरोप ये है कि पिंकी ने ही जैकलीन फर्नांडिज और सुकेश चंद्रशेखर की मुलाकात कराई थी. जैकलीन के अलावा पिंकी ने कई अन्य अभिनेत्रियों को भी सुकेश से मिलवाया था. इसके अलावा दूसरा आरोप ये है कि सुकेश जितनी ठगी करता था, उसे पिंकी ईरानी ही ठिकाने लगाती थीं. 

जानकारी के अनुसार, महाठग सुकेश चंद्रशेखर 15 साल में 500 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है. ठगी मामले में ही उसे जेल में बंद किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ED) मामले की जांच में जुटा हुआ है. पिंकी ईरानी पेशे से इवेंट मैनेजर बताई जाती हैं, जो कि सुकेश के कई राज की भी राजदार हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस केस में और कितनी नई कहानियां सामने आनी बाकी हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement