फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बने. शपथ ग्रहण सेरेमनी में शाहरुख से लेकर अक्षय मौजूद रहे. इसके अलावा टेलीविजन के पॉपुलर शो उडारियां 15 साल का लीप लेने जा रहा है. लीप के बाद शो एक नई कहानी और स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है.
कार्तिक आर्यन ने ठुकराया फेयरनेस क्रीम-पान मसाला एड, बोले- जिस चीज से कनेक्ट नहीं करता, उसको...
कार्तिक ने द लल्लनटॉप संग बातचीत में कहा- कुछ समय पहले मैंने एक फेस क्रीम का एड किया था. पर फिर मैंने ये करना बंद कर दिया. एक्टर ने कहा- मैं असल में कन्विन्स नहीं हो पाया. मैंने इसे कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू नहीं किया ये सोचकर कि मैं गलत कर रहा हूं.
PM Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे PM पद की शपथ, रजनीकांत ने दी बधाई, अनुपम ने दिखाई न्योते की झलक
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि प्रधान मंत्री के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं. उनके लिए ये पल बेहद खास है. वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी देश के प्रधानमंत्री को अपनी बेस्ट विशेज दी और अजय देवगन ने प्रशंसा की है.
Modi 3.0 शपथ ग्रहण: अडानी संग शाहरुख खान, अनंत अंबानी से मिले अक्षय कुमार, बैठी दिखीं रवीना
9 जून को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. इस एतिहासिक पल में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनंत अंबानी, अनिल कपूर और रवीना टंडन समेत कई सेलेब्स मौजूद रहे.
पंचायत में बेमिसाल काम के बावजूद 'बनराकस' को नहीं मिल रही अच्छी फिल्में, एक्टर ने बताया
'पंचायत' के तीन सीजन में दुर्गेश ने अपने काम से साबित कर दिखाया है कि वो बढ़िया कलाकार है. लेकिन फिर भी उनके पास कोई बढ़िया प्रोजेक्ट नहीं आ रहे हैं. इस बात का खुलासा एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया.
परेशान होकर छोड़ी इंडस्ट्री, सालों बाद किया कमबैक, बिहार की लड़की कैसे बनी TV की हीरोइन?
टेलीविजन के पॉपुलर शो उडारियां 15 साल का लीप लेने जा रहा है. लीप के बाद शो एक नई कहानी और स्टारकास्ट के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. लीप से पहले उडारियां में आशमा का रोल निभाने वाली अदिति भगत ने आजतक संग बातचीत की और शो को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं.
'उडारियां' से धूम मचाएगी छोटे शहर की लड़की, प्रियंका चौधरी-ईशा मालवीय को छोड़ेगी पीछे?
टीवी एक्ट्रेस श्रेया जैन उडारियां सीरियल को लेकर चर्चा में हैं. शो में वो मेहर का रोल अदा कर रही हैं. आज तक डॉट इन संग बातचीत में श्रेया ने शो और अपने कैरेक्टर को लेकर कई अनकही बातें शेयर कीं.