तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट 'पोन्नियिन सेल्वन-1' 30 सितंबर को रिलीज हुआ और क्रिटिक्स से लेकर जनता तक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. डायरेक्टर मणि रत्नम ने इस ग्रैंड पीरियड ड्रामा को स्क्रीन पर उतारने के लिए एक लंबी चौड़ी कास्ट फिल्म में रखी, जिसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, त्रिशा, शोभिता धुलिपाला जैसे बड़े स्टार्स के नाम हैं.
'पोन्नियिन सेल्वन-1' में सभी एक्टर्स का काम बहुत बेहतरीन है और जनता को पूरी फिल्म में स्क्रीन से चिपकाए रखता है. लेकिन इस ग्रैंड फिल्म के लिए शूट करना एक्टर्स के लिए आसान नहीं रहा. फिल्म में चोल साम्राज्य में बड़ा दर्जा रखने वाली, राजकुमारी कुंदवई का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस त्रिशा ने बताया कि मणि रत्नम की फिल्म के लिए शूट करना उनके लिए कैसा अनुभव था. इंडिया टुडे से एक खास बातचीत में त्रिशा ने बताया कि शूट करना तो उनके लिए बहुत मजेदार अनुभव रहा लेकिन मुश्किलें भी कम नहीं रहीं. त्रिशा ने कहा कि शूट करते हुए उन्हें चोट भी लगी थी.
शोभिता के कान से निकला खून
एक कन्वर्सेशन में त्रिशा बता रही थीं कि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के शूट पर सबसे अच्छी चीज क्या थी. उन्होंने कहा, 'आपके पास (मणि रत्नम के फिल्म सेट पर) टाइम नहीं होता. ये उनकी फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा होता है. अगर ये एक ऐसी फिल्म होती जिसमें मेरे आसपास ये लोग (फिल्म के बाकी एक्टर्स) नहीं होते, तो ये थोड़ा मुश्किल हो जाता. तो इसमें मजा आया.'
अपने बगल में बैठीं शोभिता धुलिपाला की तरफ इशारा करते हुए त्रिशा ने बताया, 'शायद इनके कान से खून निकल रहा था, और मेरी बाजू पर स्क्रैच आ गए थे, लेकिन शॉट्स के बीच में हम दोनों बातें करते रहते थे और हम सभी ऐसा करते थे. हमें इन सब चोटों का दर्द नहीं महसूस हुआ.'
एक्ट्रेसेज का रेडी होना बहुत आसान नहीं होता
इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए शोभिता ने आगे कहा, 'मुझे ऐसा भी लगता है कि जब लोग तैयार होती एक एक्ट्रेस के बारे में सोचते हैं, तो उन्हें लगता है कि वो आराम से बैठी होगी और कोई कोला पी रही होगी और हमारे आसपास एक पूरे गांव जितने लोग काम कर रहे होंगे. मुझे नहीं लगता सच में ये इतना खूबसूरत होता है. नहीं, लेकिन ठीक है.'
शोभिता और त्रिशा के किरदार 'पोन्नियिन सेल्वन-1' में एक दूसरे के बहुत करीबी हैं. जहां त्रिशा राजकुमारी के किरदार में हैं वहीं शोभिता, राजकुमारी के भाई की लव इंटरेस्ट हैं. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की बात करें तो फिल्म सिर्फ 3 दिन में इंडिया में करीब 110 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.