scorecardresearch
 

PS-1 Box Office: 450 करोड़ के पार पहुंची मणि रत्नम की फिल्म, तमिलनाडु ही नहीं USA में भी किया टॉप

मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम रन बेधड़क जारी है. 30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 15 दिन बाद भी जमकर कमा रही है. और फिल्म की ये कमाई इंडिया ही नहीं, विदेशों में भी जमकर जारी है. एक तरफ तो 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने तमिलनाडु में रिकॉर्ड बनाया है तो दूसरी तरफ USA में. आइए बताते हैं.

Advertisement
X
'पोन्नियिन सेल्वन-1' में विक्रम
'पोन्नियिन सेल्वन-1' में विक्रम

तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जा रही 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जो तूफान पहले दिन खड़ा किया था, वो अब भी अपनी गति से बराबर आगे बढ़ रहा है. थिएटर्स में तीसरे वीकेंड के बिजनेस के बाद 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल किया है उसकी रेंज बहुत कमाल की है. एक तरफ तो 'पोन्नियिन सेल्वन-1' इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना रही है, दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड भी रिकॉर्ड तोड़ स्पीड से चल रही है. 

Advertisement

मणि रत्नम ने 'पोन्नियिन सेल्वन-1' में भारत के गौरवशाली साम्राजों में से एक चोल साम्राज्य के इतिहास से जुड़ी कहानी को दिखाया है. इस फिल्म को बनाने में उन्हें दो दशक से ज्यादा का समय लगा. फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, त्रिशा और जयम रवि जैसे बड़े नाम महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के कलेक्शन को देखते हुए ये कहना सही रहेगा कि चोल साम्राज्य इस बार बॉक्स ऑफिस पर झंडा बुलंद करने वापिस लौटा है. 

450 करोड़ का आंकड़ा पार

'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने सिर्फ 17 दिन के बिजनेस के बाद बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. बताया जा रहा है कि तीसरे वीकेंड के बाद 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 56 मिलियन यूएस डॉलर्स यानी करीब 461 करोड़ भारतीय रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. अब कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल की 'विक्रम' को पीछे छोड़कर, ये तमिल इंडस्ट्री की वर्ल्डवाइड दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पहले नम्बर पर अब भी रजनीकांत की 2.0 बरकरार है. 

Advertisement

तमिलनाडु में सबसे बड़ी फिल्म 
2022 में ही 'विक्रम' ने अपने घरेलू राज्य में बिजनेस का रिकॉर्ड बनाया था. 'विक्रम' 180.57 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई थी. ये एक ऑल टाइम रिकॉर्ड था. रविवार के कलेक्शन के बाद सिर्फ तमिलनाडु में ही 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का नेट कलेक्शन 196 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. जल्द ही तमिलनाडु में फिल्म का नेट कलेक्शन 200 करोड़ पार होगा. लेकिन 17 दिन के बिजनेस के बाद अब फिल्म तमिलनाडु में 200 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है और ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म है. यानी एक और ऑल टाइम रिकॉर्ड.  

USA में भी टॉप 
इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की कमाई जोरदार चल रही है. इसका सबूत है USA बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का नया रिकॉर्ड. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने सिर्फ USA से ही 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. और ये पहली तमिल फिल्म है जिसने ओवरसीज मार्किट में, सिर्फ एक ही टेरिटरी से 50 करोड़ कमाए हैं. मतलब ये भी एक रिकॉर्ड है. 

बॉलीवुड की टॉप फिल्मों के रिकॉर्ड पर खतरा 
इस साल बॉलीवुड की टॉप फिल्म, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 268 रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. इसके बाद विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' है जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 252 करोड़ से ज्यादा था. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' जल्दी ही इन दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड को पार कर सकती है. 17 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मणि रत्नम की फिल्म 248 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.

Advertisement

'पोन्नियिन सेल्वन-1' देखकर थिएटर से लौट रहे दर्शक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. ऊपर से दिवाली जैसा बड़ा त्यौहार आने पर फिल्म का भारत की संस्कृति से कनेक्शन इसे और दर्शक दिलाएगा. इसलिए ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि इस महीने के अंत तक फिल्म कितनी कमाई करती है.

 

Advertisement
Advertisement