scorecardresearch
 

PS-1 Box Office: 'पोन्नियिन सेल्वन' का इंडिया कलेक्शन 3 दिन में ही 100 करोड़ पार, हिंदी में भी बढ़ी कमाई

चोल साम्राज्य पर बनी मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. शुक्रवार को फिल्म ने शानदार शुरुआत तो की ही थी, लेकिन शनिवार को इसका कलेक्शन जरा सा कम हुआ था. रविवार को 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की कमाई ने फिर से जंप लिया और पहले दिन से भी ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला.

Advertisement
X
'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

डायरेक्टर मणि रत्नम ने सबसे महान तमिल उपन्यास कहे जाने वाले 'पोन्नियिन सेल्वन' को फिल्म के स्क्रीनप्ले की शक्ल देना 90s में शुरू किया था. चोल साम्राज्य की इस कहानी को किताब से निकलकर स्क्रीन तक आते-आते साल 2022 आ गया. लेकिन मणि रत्नम की इतने सालों की मेहनत पूरी तरह सफल हो गई जब फिल्म को क्रिटिक्स और फैन्स से जमकर तारीफ मिली. 

Advertisement

'पोन्नियिन सेल्वन-1' बहुत बड़े बजट और स्केल पर बनी ग्रैंड पीरियड फिल्म है और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स को इससे सॉलिड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद थी. शुक्रवार को थिएटर्स में तमिल समेत हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन-1' जैसी कमाई कर रही है, वो उम्मीद से भी कहीं बेहतर है. फिल्म को पहले दिन शानदार ओपनिंग तो मिली ही और अब 3 दिन में इसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जबरदस्त रिकॉर्ड बना डाले हैं. 

100 करोड़ का ओपनिंग वीकेंड 
'पोन्नियिन सेल्वन-1' का रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है और रिलीज के तीसरे दिन फिल्म से सबसे ज्यादा कमाई की है. संडे को फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म की ओपनिंग 36.5 करोड़ रुपये थी जबकि शनिवार को फिल्म ने थोड़ी सी गिरावट के साथ 34.6 करोड़ रुपये कमाए थे.

Advertisement

लेकिन रविवार को फिल्म ने बड़ी जंप ली और 39.2 करोड़ का कलेक्शन कर डाला, जिसमें फिल्म के तमिल वर्जन से सबसे ज्यादा, 30.8 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह ओपनिंग वीकेंड में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 110.3 करोड़ रुपये हो गया है. 

तमिलनाडु में रिकॉर्ड
'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने तमिलनाडु में सबसे बड़ा ऑल टाइम वीकेंड कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की पहले दो दिन की कमाई राज्य में 51 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका था. रविवार को 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने तमिलनाडु में 27.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसे जोड़ने के बाद फिल्म की तमिलनाडु में कमाई 78.9 करोड़ रुपये हो गई है. तमिलनाडु में फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन का ये ऑल टाइम रिकॉर्ड है.

कोई भी फिल्म राज्य में 75 करोड़ रुपये का मार्क पार नहीं कर पाई है. तमिलनाडु में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म 'विक्रम' इसी साल रिलीज हुई थी और राज्य में इसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 67 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा था. 

हिंदी में भी मिला अच्छा जंप 
रविवार को हिंदी में भी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की ऑडियंस बढ़ी और फिल्म ने पहले दो दिनों से बेहतर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. फिल्म के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 2 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी और शनिवार को इसने 2.85 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ी और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.7 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement

पहले वीकेंड में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के हिंदी वर्जन ने कुल 8.55 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. बहुत लिमिटेड शोज के साथ हिंदी में रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के लिए ये कलेक्शन बहुत अच्छा माना जाएगा. 

सोमवार भी नहीं रोक पाएगा रफ्तार
फर्स्ट वीकेंड के मुकाबले, सोमवार को फिल्मों की कमाई गिरना एक नॉर्मल बात है क्योंकि छुट्टी खत्म हो जाती है और कामकाजी दिन शुरू हो जाते हैं. लेकिन फर्क इस बात से पड़ता है कि गिरावट कितनी है. 50 प्रतिशत तक की गिरावट को बॉक्स ऑफिस पर आम माना जाता है. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की सोमवार की एडवांस बुकिंग बता रही है कि इसकी रफ्तार पर नए हफ्ते की शुरुआत का कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला.

सोमवार के लिए फिल्म के साढ़े 4 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं और एडवांस बुकिंग ग्रॉस करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये आ चुका है, जो रविवार के मुकाबले लगभग आधा है. बल्कि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के सुबह के शोज में ऑक्यूपेंसी अच्छी खासी होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. यानी सोमवार को भी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की कमाई बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स के हिसाब से काफी बेहतर होने वाली है. 

दशहरे की छुट्टी आ रही है और माना जा रहा है कि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' को इसका बड़ा फायदा होगा. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म एक हफ्ते में कितना कमा लेती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement