scorecardresearch
 

PS-1 का दुनिया भर में डंका, USA और ऑस्ट्रेलिया में 'विक्रम' से आगे, बराबर किया 'बाहुबली 2' का बड़ा रिकॉर्ड

मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है. एक तरफ फिल्म ने इंडिया में सिर्फ दो दिन में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है, वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. ओवरसीज मार्किट में PS-1 कमाई के बड़े रिकॉर्ड बना रही है.

Advertisement
X
'पोन्नियिन सेल्वन' बॉक्स ऑफिस
'पोन्नियिन सेल्वन' बॉक्स ऑफिस

तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट 'पोन्नियिन सेल्वन-1' कई सालों की मेहनत और बहुत बड़े बजट में बनकर आखिरकार थिएटर्स पहुंच चुका है. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' बड़ी फिल्म थी, इसलिए अच्छी कमाई की उम्मीद सभी को थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जिस तरह का तूफान खड़ा किया है वो देखकर लोग हैरान हैं.

Advertisement

पहले दो दिन में सिर्फ इंडिया में ही फिल्म ने 70 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है और तमिलनाडु में तो फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन का ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है. लेकिन ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' जोरदार कमाई कर रही है और दो ही दिन में बड़े रिकॉर्ड बना चुकी है.

इंडिया ही नहीं, UAE (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स), श्री लंका, मलेशिया और सिंगापुर में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 फिल्म बन गई है. फिल्म ने ओवरसीज कलेक्शन के बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं. आइए बताते हैं:

USA में शानदार हैट्रिक 
30 सितंबर को ग्लोबल रिलीज से एक दिन पहले यानी 29 सितंबर को 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का USA में प्रीमियर हुआ था. इस प्रीमियर से PS-1 ने 1 मिलियन यूएस डॉलर्स का कलेक्शन किया था. इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को भी फिल्म ने USA बॉक्स ऑफिस पर लगातार 1 मिलियन डॉलर्स का आंकड़ा पार किया. यानी USA में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने 1 मिलियन डॉलर्स की हैट्रिक लगा ली है. अभी तक सिर्फ तीन ही फिल्मों ने अमेरिका में ये कारनामा किया है और तीनों ही डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्में हैं.

Advertisement

प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने USA बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर्स का कलेक्शन करने की हैट्रिक लगाईं थी. इसमें से 'बाहुबली 2' ने ये कमाल लगातार 6 दिन तक जारी रखा था. 2022 में राजामौली की जूनियर एनटीआर, राम चरण स्टारर RRR ने लगातार 4 दिन USA के बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर्स का कलेक्शन किया, लेकिन 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.

अब ये देखना दिलचस्प है कि क्या 'पोन्नियिन सेल्वन-1' रविवार, यानी चौथे दिन भी 1 USA में एक मिलियन का कलेक्शन कर पाती है या नहीं. हाल ही में एक बड़े हॉलीवुड पब्लिकेशन ने अनुमान लगाया है कि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' अपने ओपनिंग वीकेंड में USA में 4 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा का बिजनेस करेगी. 

कमल हासन की 'विक्रम' और रजनीकांत की '2.0' को छोड़ा पीछे 
'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने दो ही दिन में USA बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल स्टारर 'विक्रम' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 'विक्रम' का USA बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन 2.2 मिलियन डॉलर्स था, जबकि रविवार दोपहर में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का बॉक्स ऑफिस ग्रॉस 3 मिलियन डॉलर्स से काफी आगे चल रहा है. 

'पोन्नियिन सेल्वन-1' को अभी  3 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं और रिपोर्ट्स बता रही हैं कि UK बॉक्स ऑफिस ये सबसे कमाऊ ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली तमिल फिल्म बन गई है. ऐसा करते हुए मणि रत्नम की फिल्म ने रजनीकांत की '2.0' को पीछे छोड़ा है जिसने ओपनिंग वीकेंड में वहां 533 हजार यूके पाउंड्स का बिजनेस किया था. 

Advertisement

श्री लंका में सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म 
फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में बताया है कि श्री लंका में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनने के रास्ते पर है. कहानी के तमिल कलेक्शन के साथ बौद्ध धर्म और सिंहली संस्कृति से कनेक्शन होने के नाते वहां जनता इस फिम को खूब देख रही है. 

ओवरसीज मार्किट में धुआंधार कमाई का ही नतीजा है कि दो दिन में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. जहां इंडिया में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का ग्रॉस कलेक्शन 83 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा, वहीं ओवरसीज मार्किट में भी फिल्म का कलेक्शन इससे बस थोड़ा ही कम है और इसने 70 करोड़ का ओवरसीज ग्रॉस जुटा लिया है.

 

Advertisement
Advertisement