इंडिया के आइकॉनिक डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले मणि रत्नम ने कई सालों की मेहनत के बाद तमिल उपन्यास 'पोन्नियिन सेल्वन' को एक जानदार फिल्म बनाकर स्क्रीन पर पेश किया है. फिल्म में बहुत दमदार स्टारकास्ट भी है जिसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि, त्रिशा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. भारतीय इतिहास के सबसे शानदार साम्राज्यों में से एक, चोल साम्राज्य पर आधारित ये कहानी क्रिटिक्स और फैन्स के दिल टी जीत ही चुकी है, अब बॉक्स ऑफिस पर भी मणि रत्नम की फिल्म का झंडा बुलंद हो गया है.
सिर्फ 3 दिन में ही 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने ऐसी जोरदार कमाई की है कि बड़े-बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड इसके कलेक्शन के आगे छोटे लगने लगे हैं. जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है, वहीं ओवरसीज मार्किट में भी USA, ऑस्ट्रेलिया और UK जैसे देशों में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है.
पहले वीकेंड में 200 करोड़ पार
रिलीज के पहले 3 दिन में ही 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. पहले वीकेंड में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 129 करोड़ रुपये का ग्रॉस जुटाया ही, ओवरसीज मार्किट यानी विदेशों में भी फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन इसकी टक्कर का रहा. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का ओवरसीज ग्रॉस 96 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है. दोनों को मिलाकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर PS-1 ने करीब 225 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
RRR और KGF 2 से आगे
UK में बॉक्स ऑफिस पर 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने पहले वीकेंड में 743 हजार पाउंड से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इस शानदार आंकड़े तक पहुंचते हुए फिल्म ने UK में राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर RRR और यश की KGF 2 को पीछे छोड़ दिया है. 2022 की इन दो भारतीय फिल्मों ने ओवरसीज मार्किट में अच्छी कमाई की थी. जिस स्पीड से 'पोन्नियिन सेल्वन-1' यहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है, उस हिसाब से ये भी हो सकता है कि UK में फिल्म 1 मिलियन पाउंड कमा डाले.
इस साल की बड़ी इंडियन फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' और थलपति विजय की 'बीस्ट' ने भी UK में अच्छी कमाई की थी. 2022 में UK बॉक्स ऑफिस पर टॉप 5 इंडियन फिल्में ये रहीं:
1. पोन्नियिन सेल्वन-1 - 743 हजार पाउंड
2. RRR - 650 हजार पाउंड
3. KGF 2 - 589 हजार पाउंड
4. ब्रह्मास्त्र - 516 हजार पाउंड
5. बीस्ट - 505 हजार पाउंड
USA में सबसे बड़ी तमिल फिल्म
'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने USA के बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 4.1 मिलियन डॉलर्स का शानदार कलेक्शन किया है. 29 सितंबर को हुए प्रीमियर को जोड़कर फिल्म ने पहले 3 दिन लगातार 1 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा का कलेक्शन किया और शानदार हैट्रिक बनाई. 4.1 मिलियन डॉलर्स के साथ 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का पहला वीकेंड, USA में किसी तमिल फिल्म का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है.
दुनिया भर की फिल्मों से ली टक्कर
30 सितंबर से 2 अक्टूबर वाले वीकेंड में USA बॉक्स ऑफिस पर 'पोन्नियिन सेल्वन-1' छठी सबसे बड़ी फिल्म रही. इसमें सबसे ज्यादा इप्रेस करने वाली बात ये है कि फिल्म ने ये कलेक्शन मात्र 500 थिएटर्स से किया है, जबकि टॉप 5 पर रही फिल्मों के थिएटर्स की गिनती कम से कम 1800 रही. कॉमस्कोर के अनुसार अगर ये लिस्ट देखें तो मामला कुछ इस तरह है:
1. स्माइल (3645 थिएटर) - 22 मिलियन डॉलर
2. डोंट वरी डार्लिंग (4121) - 7.3 मिलियन डॉलर
3. वुमन किंग (3504) - 7 मिलियन डॉलर
4. ब्रोस (3350) - 4.8 मिलियन डॉलर
5. अवतार (1860) - 4.6 मिलियन डॉलर
6. पोन्नियिन सेल्वन-1 (500) - 4.1 मिलियन डॉलर
USA और UK में तो 'पोन्नियिन सेल्वन-1' शानदार कमाई कर ही रही है, साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी ये सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड वाली तमिल फिल्म बन गई है. ओवरसीज मार्किट में UAE (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स), मलेशिया और सिंगापुर में भी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने बॉक्स ऑफिस पर टॉप फिल्म बनकर शुरुआत की थी. जिस हिसाब से ये फिल्म कलेक्शन कर रही है, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इसके लिए 450-500 करोड़ रुपये कमाना इसके लिए बहुत मुश्किल नहीं होना चाहिए.