'पोन्नियिन सेल्वन-1' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत बहुत जोरदार रही. ओपनिंग डे पर 83 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करने वाली 'पोन्नियिन सेल्वन-1' (PS-1) ने इंडिया में भी 42 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए.
तमिलनाडु में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' को 2022 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. अब ये राज्य में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'वलिमाई' और 'बीस्ट' के बाद तीसरे नंबर पर है. ये रिकॉर्ड बनाने के लिए 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल स्टारर 'विक्रम' को नंबर 3 से हटाया है. 'विक्रम' इस साल तमिल फिल्म इंडस्ट्री से निकली सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है और इसने वर्ल्डवाइड करीब 432 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'PS-1' जिस तरह का कलेक्शन कर रही है उससे तय है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने वाली है. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की शनिवार की कमाई सामने आने लगी है और फिल्म ने एक बार फिर 'विक्रम' का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है. आइए बताते हैं 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का बॉक्स ऑफिस एनालिसिस डिटेल में:
PS-1 का इंडिया कलेक्शन
'पोन्नियिन सेल्वन-1' के शनिवार कलेक्शन के शुरुआती अनुमान बता रहे हैं कि इंडिया में फिल्म ने दूसरे दिन 34.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म ने इंडिया में 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार का कलेक्शन थोड़ा सा कम जरूर है, लेकिन रविवार को फिल्म बड़ा जंप लेने के लिए तैयार है. इस हिसाब से पहले वीकेंड में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का इंडिया कलेक्शन आराम से 100 करोड़ पार जाता दिख रहा है.
तमिलनाडु में रिकॉर्ड वीकेंड
सिर्फ तमिलनाडु में ही पहले दिन 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली 'पोन्नियिन सेल्वन-1' से शनिवार को भी राज्य में करीब 23 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस हिसाब से तमिलनाडु में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का दो दिन का कलेक्शन आराम से 47-49 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा.
बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि PS-1 तमिलनाडु में अपने पहले यानी ओपनिंग वीकेंड में 75 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली है. अभी तक कोई भी फिल्म ओपनिंग वीकेंड में तमिलनाडु में इतना कलेक्शन नहीं कर पाई है और अगर 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ऐसा कर देती है तो ये एक ऑल टाइम रिकॉर्ड बन जाएगा.
वर्ल्डवाइड 150 करोड़ पार
'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने पहले ही दिन 83 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था. शनिवार को फिल्म का इंडिया में ही ग्रॉस कलेक्शन 40 करोड़ के करीब होने का अनुमान है. यानी अभी तक PS-1 का टोटल ग्रॉस 120 करोड़ मान लेना बिल्कुल सेफ है. और वर्ल्डवाइड 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की कमाई का ट्रेंड बता रहा है कि दूसरे दिन भी फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. यानी दो ही दिन में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन के फाइनल आंकड़े यकीनन इससे भी ज्यादा होने वाले हैं.
रविवार की एडवांस बुकिंग
पहले दो दिन में जोरदार कमाई कर चुकी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' रविवार को और भी तगड़ी कमाई करने वाली है और इसका सबूत है फिल्म की एडवांस बुकिंग. शुक्रवार के लिए 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के एडवांस टिकट 8 लाख से थोड़े ज्यादा बिके थे, और एडवांस बुकिंग ग्रॉस 16.82 करोड़ रुपये था. शनिवार को 7 लाख 70 हजार से थोड़े ज्यादा टिकट बुक होने के साथ एडवांस बुकिंग ग्रॉस 15.32 करोड़ रुपये रहा.
अब रविवार के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग पिछले दोनों दिनों से ज्यादा हुई है. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के लिए संडे के ऑलमोस्ट 9 लाख टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं और तीसरे दिन फिल्म का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 17.77 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
इतना तो तय है कि 'पोन्नियिन सेल्वन-1' पिछले दो दिनों से भी ज्यादा रविवार को कमाने वाली है. और फिल्म के पहला वीकेंड पूरा होने के बाद, बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड गिनने वालों को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. इसके साथ ही दशहरे की छुट्टी का भी बड़ा फायदा 'पोन्नियिन सेल्वन-1' को मिलने वाला है.