चोल साम्राज्य के इतिहास से जुड़ी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का झंडा बॉक्स ऑफिस पर बुलंद चल रहा है. 30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 9 दिन जोरदार कमाई की है. इंडिया में तो फिल्म शानदार कमाई कर ही रही है, विदेशों में भी इसे बहुत पसंद किया जा रहा है और इसीलिए 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का ओवरसीज कलेक्शन भी दमदार चल रहा है.
इसी का कमाल है कि फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और रविवार को 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का बॉक्स ऑफिस पर 10वां दिन है और आज फिल्म बड़े-बड़े कमाल करने वाली है. थिएटर्स में अपने दूसरे रविवार पर भी 'PS-1' का क्रेज बरकरार है और फिल्म के दूसरे वीकेंड का कलेक्शन भी दमदार होने वाला है.
शनिवार की कमाई
'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने दूसरे वीकेंड की भी सॉलिड शुरुआत की और शुक्रवार को इंडिया में 9.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शुक्रवार को वर्किंग डे होने से फिल्म की कमाई में थोड़ी सी कमी आई और रिलीज के बाद से ये पहला दिन ऐसा बीता जब हिंदी में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने 1 करोड़ रुपये से कम कमाई की.
शनिवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने फिर से अच्छी जंप ली और 14.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करें तो शुक्रवार के 80 लाख के मुकाबले, शनिवार को फिल्म की कमाई ऑलमोस्ट डबल हो गई और इसने 1.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
रविवार को 200 करोड़ पक्के
शनिवार की कमाई जोड़ने के बाद 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का इंडिया में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ रुपये से बस जरा सा कम है. 9 दिन में फिल्म का कलेक्शन 199.85 करोड़ रुपये हो गया है. रविवार के लिए 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का एडवांस बुकिंग से ग्रॉस कलेक्शन ही 8.83 करोड़ रुपये है. बॉक्स ऑफिस पर दूसरा रविवार देख रही फिल्म के लिए एडवांस में ही 4 लाख 90 हजार से ज्यादा टिकट बिके हैं. ये बताता है कि दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का क्रेज जोरदार बना हुआ है.
वर्ल्डवाइड बेहतर कलेक्शन
'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने गुरुवार के कलेक्शन के बाद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. ताजा रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शनिवार के कलेक्शन के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 350 करोड़ से ज्यादा हो गया है. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' इस साल तमिल इंडस्ट्री से निकली दूसरी फिल्म है जिसने ये कमाल किया है. इससे पहले कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल स्टारर 'विक्रम' ने भी ये बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार किया था और 2022 में सबसे बड़ी तमिल फिल्म है.
'द कश्मीर फाइल्स' को छोड़ा पीछे
2022 में रिलीज हुई सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों की बात करें तो रॉकिंग स्टार यश की धुआंधार कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर KGF 2 टॉप पर है. इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1270 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्मों की लिस्ट में अब 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने विवेक अग्निहोत्री की बड़ी हिट 'द कश्मीर फाइल्स' को पीछे छोड़ दिया है और टॉप 5 में जगह बना ली है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' का लाइफटाइम कलेक्शन 340 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा था. ये टॉप 5 लिस्ट अब कुछ इस तरह है:
1. KGF 2 - 1270 करोड़ रुपये
2. RRR - 1155 करोड़ रुपये
3. विक्रम - 443 करोड़ रुपये
4. ब्रह्मास्त्र - 434 करोड़ रुपये
5. पोन्नियिन सेल्वन-1 - 350 करोड़ रुपये
जिस स्पीड से 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है, उसे देखते हुए ये माना जा सकता है कि जब ये थिएटर्स से हटेगी तबतक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे बड़ी इंडियन इल्म बन चुकी होगी.
तमिलनाडु में तो 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ऑल टाइम सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड टारगेट कर रही है और रविवार को राज्य में 150 करोड़ का बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार करने वाली है. फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई लिमिटेड स्क्रीन्स के बावजूद अच्छी चल रही है और अभी तक सिर्फ हिंदी वर्जन से 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने ऑलमोस्ट 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.