scorecardresearch
 

PS-1 Box Office: 'पोन्नियिन सेल्वन' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया टॉप, USA में तोड़ेगी 'बाहुबली' 'RRR' का रिकॉर्ड?

मणि रत्नम की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स सामने आने लगी हैं. और ये रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म को धमाकेदार ओपनिंग मिली है. जहां इंडिया में 'पोन्नियिन सेल्वन-1' को करीब 40.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली, वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से भी फिल्म की जोरदार रिपोर्ट्स आ रही हैं.

Advertisement
X
'पोन्नियिन सेल्वन' पोस्टर
'पोन्नियिन सेल्वन' पोस्टर

2022 में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल स्टारर 'विक्रम' के बाद अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक और जोरदार फिल्म निकली है. आइकॉनिक डायरेक्टर मणि रत्नम की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' (PS-1), शुक्रवार से थिएटर्स में धुआंधार शुरुआत कर चुकी है. तमिल में बनी इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी डबिंग के साथ रिलीज किया गया है.

Advertisement

'पोन्नियिन सेल्वन-1' की एडवांस बुकिंग तूफानी स्पीड से हो रही है और हाल ये है कि तमिलनाडु में तो इस वीकेंड के लिए फिल्म की टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. साउथ के राज्यों में तो फिल्म का क्रेज जबरदस्त है ही, उत्तर भारत में भी 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के हिंदी वर्जन को दमदार शुरुआत मिली है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'पोन्नियिन सेल्वन-1' ने 36.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया.

इसमें हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 2 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो रजनीकांत की '2.0' के बाद किसी तमिल फिल्म का सबसे अच्छा हिंदी कलेक्शन है. मगर 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की बॉक्स ऑफिस रफ़्तार सिर्फ इंडिया में ही जबरदस्त नहीं चल रही, वल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब हुई है और कई बड़े रिकॉर्ड बना रही है. आइए बताते हैं ये रिकॉर्ड:

Advertisement

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में टॉप 
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के एक नया रिकॉर्ड बनाने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. 'पोन्नियिन सेल्वन-1' 2022 में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 42.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इसका ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन पहले दिन ही 40.80 करोड़ रुपये रहा. इस तरह 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 83.60 करोड़ रुपये पहुंच गया. 

इससे पहले थलपति विजय की 'बीस्ट' ने इस साल 82.40 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस साल आई बड़ी तमिल फिल्मों की बात करें तो जहां कमल हासन, विजय सेतुपति, फहाद फाजिल की 'विक्रम' ने पहले दिन 58 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था, वहीं अजित कुमार की 'वलिमाई' के लिए ये आंकड़ा करीब 50 करोड़ रुपये था.

ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड, कई देशों में नंबर 1
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो इस हफ्ते 'पोन्नियिन सेल्वन-1' सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन ही गई, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि UAE (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स), श्री लंका, मलेशिया और सिंगापुर के बॉक्स ऑफिस  पर भी PS-1 ने नंबर 1 पोजीशन से शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया है और 427 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स के साथ, वहां सबसे बड़ी ओपनिंग वाली तमिल फिल्म बन गई है.

Advertisement

इससे पहले ये रिकॉर्ड थलपति विजय की 'मास्टर' के नाम था जिसने ऑस्ट्रेलियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 283 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर्स का कलेक्शन किया था. 

USA में भी बड़ा रिकॉर्ड 
'पोन्नियिन सेल्वन-1' पहली तमिल फिल्म है जिसने USA बॉक्स ऑफिस पर लगातार दो दिन एक मिलियन डॉलर्स से ज्यादा कमाए हैं. 29 सितंबर को 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का यूएस में स्पेशल प्रीमियर हुआ था और उस दिन फिल्म ने एक मिलियन डॉलर्स का कलेक्शन क्या था. ये सिलसिला 30 सितंबर को फिल्म की रिलीज के दिन भी जारी रहा. 

USA बॉक्स ऑफिस पर लगातार दिनों में एक मिलियन डॉलर्स का कलेक्शन करने का रिकॉर्ड एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' के नाम है. प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर 'बाहुबली 2' ने लगातार 6 दिन तक USA बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन डॉलर्स का कलेक्शन किया. इसके रिकॉर्ड के सबसे करीब पहुंचने वाली दूसरी फिल्म भी राजामौली की ही RRR है, जिसने ये कमाल लगातार 4 दिन किया. 

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'पोन्नियिन सेल्वन-1' इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच पाती है या नहीं. फर्स्ट डे के बाद 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के लिए क्रेज और ज्याद बढ़ गया है क्योंकि इसे बेहतरीन रिव्यू मिले हैं. अब देखना ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के क्या-क्या रिकॉर्ड बनाती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement