Bamba Bakya dies: साउथ सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. सिंगर बंबा बाक्या का निधन हो गया है. सिंगर की अचानक हुई मौत से इंडस्ट्री और फैंस दोनों ही सदमे में हैं. बंबा बाक्या वही गायक हैं जिन्होंने 'पोन्नियिन सेलवन' और 'इराविन निज़ल' जैसी फिल्मों में काम किया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि लोकप्रिय सिंगर बंबा बाक्या ने महज 8 साल की उम्र में गाना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने तीस साल तक संघर्ष किया, तब जाकर बंबा बाक्या के रूप में पहचान और कामयाबी मिली.
हार्ट अटैक से हुआ निधन
रिपोर्ट के मुताबिक, 49 साल के बंबा बाक्या काफी समय से बीमार चल रहे थे, उनका इलाज किया जा रहा था. पर अफसोस चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि गुरुवार को सिंगर ने बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. हर किसी को उम्मीद थी कि वो ठीक होकर घर लौट आयेंगे, लेकिन ऐसा ना हो सका. बंबा बाक्या कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गये.
RIP singer #BambaBakya - known for his beautiful and unique voice. Raati, Pullinangal and the starting bit of Ponni Nadhi will always be special! pic.twitter.com/eUc5OsRrXg
— Siddarth Srinivas (@sidhuwrites) September 2, 2022
बंबा बाक्या अपनी बेहतरीन सिंगिंग के लिये मशहूर थे. सिंगर ने 'सरकार से सिमटांगरन', रजनीकांत के 2.0 से 'पुलिनंगल' और 'बिगिल' से 'कलामे कलामे' जैसे कई सुपरहिट गाने गाये. बंबा बाक्या अब हमारे बीच नहीं हैं. ऐसे में उनका आखिरी गाना फैंस को इमोशनल कर रहा है. बंबा ने अंतिम गाना मणिरत्नम और एआर रहमान की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के लिये गाया. पोन्नी नाधी गाने में उन्होंने अपनी आवाज से हर किसी का मन मोह लिया.
एआर रहमान ने दिलाई पहचान
कभी-कभी इंसान के पास टैलेंट होता है, लेकिन उसे अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिये सही टैलेंट नहीं मिलता. बंबा बाक्या के साथ भी ऐसा ही था. सिंगर ने इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा काम एआर रहमान के साथ किया. एआर रहमान ने 2009 में उन्हें रावण के लिए गाने का चांस दिया था. इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली.
हालांकि, गाना वायरल होने के बावजूद बंबा बाक्या सोलो गाना नहीं गा पाये थे. प्रार्थना करते हैं कि बंबा बाक्या के परिवार को इस दुख से लड़ने की हिम्मत मिले. बंबा बाक्या आप बहुत याद आओगे.