scorecardresearch
 

Poonam Pandey shocking revelation: ... लगता है अकेले ही मर जाऊंगी, रोते हुए पूनम पांडे ने बताया दिल का दर्द

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये शो लोगों की पसंद बनता जा रहा है. शो में सोशल मीडिया सेंसेशन रहीं पूनम पांडे ने भी शिरकत की है. हाल ही में वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कर रही थीं. वे अपने एक्स-हसबेंड सैम बॉम्बे के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं.

Advertisement
X
पूनम पांडे संग सैम बॉम्बे
पूनम पांडे संग सैम बॉम्बे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूनम पांडे फूट-फूटकर रोती आईं नजर
  • शो के अन्य कंटेस्टेंट्स ने एक्ट्रेस को संभाला

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉकअप खूब सुर्खियों में है. जब शो की शुरुआत हो रही थी तो ऐसा लग रहा था कि पता नहीं शो चलेगा या नहीं. कंगना को फैंस का सपोर्ट मिलेगा या नहीं. कहीं शो सलमान खान (Salman Khan) के बिग बॉस की लोकप्रियता के तले दब तो नहीं जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उल्टा शो तो खूब व्यूज कमा रहा है. ऑडियंस इसे पसंद कर रही है. ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर ये शो लोगों की पसंद बनता जा रहा है. शो में सोशल मीडिया सेंसेशन रहीं पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने भी शिरकत की है. हाल ही में वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कर रही थीं. वे अपने एक्स-हसबेंड सैम बॉम्बे के बारे में बात करते हुए रो पड़ीं.

Advertisement

पूनम का छलका दर्द

जबसे पूनम पांडे कंगना रनौत के शो में आई हैं तबसे एक्ट्रेस को लोगों की खूब सहानभूति मिल रही है. पूनम अपनी पर्सनल लाइफ और स्ट्रगल्स के बारे में बात करती रहती हैं. वे उन दिनों की बात करती हैं जब वे नई-नई इंडस्ट्री में आई थीं और भटक गई थीं. इसके अलावा वे अपनी अनसक्सेसफुल मैरिज के बारे में भी बातें करती हैं. पूनम ने शो में हाल ही में इस बारे में फिर से बात की. उन्होंने साथी कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) से बात करते हुए कहा- 'मैंने बहुत ट्राए किया यार चार साल, लेकिन नहीं संभला यार. बुहत ट्राए किया मैंने, काश मेरी भी शादी टिक गई होती यार.' पूनम ने कहा कि उनके जीवन में कुछ भी कभी ठीक नहीं हो सकेगा और वे अकेले ही मरेंगी.

Advertisement

Lock Upp: 'एक नहीं कई महिलाओं के साथ थे पति के फिजिकल रिलेशन', मंदाना ने खोला बड़ा राज

पूनम को इमोशनल होता देख अंजलि अरोड़ा ने उन्हें समझाने की कोशिश की. उन्होंने पूनम को समझाया कि वे रोए नहीं और वो उस लहजे में सोचना बंद कर दें. रोने से कभी भी चीजें बेहतर नहीं होती हैं. वो कृपया रोए नहीं और सब्र रखें. इसके बाद पूनम ने अंजलि से अपने दिल की और भी बातें शेयर कीं और कहा कि जब कोई उन्हें स्लट-शेम करने की कोशिश करता है तो भी उन्हें नहीं अच्छा लगता है. पूनम का इशारा शो की साथी कंटेस्टेंट पायल रोहतगी की तरफ था. 

Lock Upp: Poonam Pandey ने किया टॉपलेस होने का प्रॉमिस, हुई वोटों की बरसात, Payal Rohatgi ने कही ये बात

साल 2020 में की थी सैम से पूनम ने शादी

बता दें कि पूनम पांडे साल 2018 से सैम बॉम्बे के साथ थीं. दोनों का नाम कई बार कंट्रोवर्सी में आया. लेकिन लॉकडाउन फेज में दोनों करीब आए और साल 2020 में शादी कर ली. मगर शादी के कुछ दिनों बाद ही पूनम ने पुलिस में अपने हसबेंड सैम बॉम्बे के खिलाफ डोमेस्टिक वॉयलेंस और मोलेस्टेशन की कम्प्लेन लिखवाई. बाद में दोनों फिर से एक हुए मगर इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ. बता दें कि शो में पूनम पहले भी अपनी ये व्यथा जाहिर कर चुकी हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement