scorecardresearch
 

Film wrap: महीनों से झूठी मौत की तैयारी कर रही थीं पूनम पांडे, इंसाफ की आस में सुशांत का परिवार

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. पूनम पांडे ने फेक मौत की खबर फैलाकर हर तरफ हंगामा मचा दिया. जब लोगों को पता चला कि ये सब वह सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कर रही थीं, तो हर ओर उनकी आलोचना होने लगी.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की झूठी खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. हर किसी की जुबान पर यही सवाल है कि आखिर अपनी मौत को लेकर एक्ट्रेस कैसे इस तरह की पब्लिसिटी कर सकती है. इसके अलावा श्वेता ने 'पेन: अ पोर्टल को एनलाइटमेंट' किताब का लॉन्च किया और बताया कि इसमें उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के बारे में लिखा है. 

'कबीर सिंह' में Shahid Kapoor की जगह होते Ranbir Kapoor? संदीप वांगा बोले- मिस हो गया मैसेज
संदीप ने 2017 में तेलुगु भाषा में बनीं अर्जुन रेड्डी फिल्म का डायरेक्शन किया था. इस फिल्म से उन्हें खूब नाम-पहचान मिली. तभी रणबीर ने उन्हें मैसेज किया था, लेकिन संदीप ने वो देखा नहीं. उनसे वो मैसेज मिस हो गया. एक इंटरव्यू में संदीप ने इस बात का खुलासा किया है. 

Poonam Pandey News: महीनों से झूठी मौत की तैयारी कर रही थीं पूनम पांडे, हुआ खुलासा
पूनम पांडे ने फेक मौत की खबर फैलाकर हर तरफ हंगामा मचा दिया. जब लोगों को पता चला कि ये सब वह सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कर रही थीं, तो हर ओर उनकी आलोचना होने लगी. अब इस केस में और ट्विस्ट आ गया है. दरअसल पूनम कई महीनों से मौत की झूठी खबर फैलाने की तैयारी कर रही थीं.

Advertisement

भंसाली की Heeramandi से करीना की The Crew तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों-सीरीज के ट्रेलर
फरवरी का महीना शुरू हो चुका है और उसी के साथ कई बड़ी फिल्मों के टीजर-ट्रेलर भी मेकर्स ने रिलीज कर दिए हैं. संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी' का पहला लुक भी फैंस को देखने मिला. और करीना कपूर खान और तब्बू स्टारर फिल्म 'द क्रू' की झलक भी इस हफ्ते फैंस को मिल गई है.

इंसाफ की आस में Sushant Singh Rajput का परिवार, भारत आईं एक्टर की बहन ने CBI से लगाई गुहार, बोलीं- जानना है...
श्वेता ने 'पेन: अ पोर्टल को एनलाइटमेंट' किताब का लॉन्च किया और बताया कि इसमें उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के बारे में लिखा है. श्वेता अक्सर ही सुशांत से जुड़ी कोई ना कोई मेमोरी शेयर करती रहती हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में श्वेता ने बताया कि हम सब जानना चाहते हैं कि सुशांत के साथ क्या हुआ था. 

Poonam Pandey का ट्रोल्स को जवाब, शेयर किया वीडियो, बोलीं- जो मुझे शर्मनाक बता रहे...
पूनम वीडियो में कहती नजर आ रही हैं- जो भी लोग मुझे 'इनसेंसिटिव' बता रहे हैं, मैं उन सभी को बताना चाहती हूं कि मेरी मां को कैंसर था. गले में कैंसर डिटेक्ट हुआ था. उनका इलाज चला और वो अब ठीक हैं. कैंसर का मरीज मैंने अपने घर में देखा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement