देश में भले ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ गई हैं, मगर कोरोना से मौतें अभी भी हो रही हैं. अब संगीत जगत से एक दुखद खबर आई है. उड़िया सिंगर तपू मिश्रा का 36 साल की उम्र में निधन हो गया है. पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से उनकी जान गई. प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. सिंगर के परिवारवालों ने रविवार के दिन इस बात की पुष्टि की.
ऑक्सीजन लेवल गिरकर पहुंचा 45
10 मई को तपू मिश्रा के पिता का कोरोना की वजह से देहांत हो गया था और अब सिंगर तपू भी जिंदगी से जंग हार गईं. उनका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 45 तक पहुंच गया था जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. 2 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनका निधन हो गया. हॉस्पिटल की मानें तो उन्हें 19 मई को अस्पताल में एडमिट किया गया था. उनके फेफड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचा था.
उड़िया फिल्म इंडस्ट्री ने जुटाए थे इलाज के लिए पैसे
एक सोर्स से तो ये भी पता चला कि स्टेट्स कल्चर डिपार्टमेंट ने आर्टिस्ट वेलफेयर फंड से उनके इलाज के लिए 1 लाख रुपए मुहैया कराए थे. सिंगर के परिवारवालों ने उन्हें कोलकाता में शिफ्ट करने की योजना बनाई थी ताकि उनका ECMO ट्रीटमेंट किया जा सके. मिश्रा के इलाज के लिए उड़िया फिल्म इंडस्ट्री ने भी फंड एकत्रित करने शुरू कर दिए थे.
ଲୋକପ୍ରିୟ କଣ୍ଠଶିଳ୍ପୀ ତପୁ ମିଶ୍ରଙ୍କ ଦେହାନ୍ତ ବିଷୟରେ ଜାଣି ମୁଁ ଦୁଃଖିତ। ଓଡ଼ିଆ ସଙ୍ଗୀତ ଜଗତରେ ସେ ସ୍ଥାପନ କରିଥିବା କୀର୍ତ୍ତି ସର୍ବଦା ତାଙ୍କୁ ସ୍ମରଣୀୟ କରି ରଖିବ। ତାଙ୍କ ଅମର ଆତ୍ମାର ସଦଗତି କାମନା କରିବା ସହ ଶୋକସନ୍ତପ୍ତ ପରିବାର ସଦସ୍ୟଙ୍କ ପ୍ରତି ମୋର ସମବେଦନା ଜଣାଉଛି।
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) June 20, 2021
150 फिल्मों में गाए गाने
करियर की तरफ रुख करें तो 'Kulanandan' फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे कुल 150 फिल्मों में अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेर चुकी थीं.
तारक मेहता...के टप्पू ने 8 साल तक जीता फैन्स का दिल, अब छोटे पर्दे से गायब
सीएम नवीन पटनायक ने जताया शोक
उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है. इतने टैलेंटेड सिंगर को इतनी कम उम्र में खोना वाकई में दुखभरा है. चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक ने भी तपू के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा- लोकप्रिया उड़िया गायिका तपू मिश्रा के निधन के बारे में सुनकर मन दुखी हो गया है. एक सिंगर के तौर पर उड़िया संगीत जगत में हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी ओर से श्रद्धांजलि.