फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सुपरस्टार प्रभास और KGF डायरेक्टर प्रशांत नील ने जब अनाउंस किया था कि वो साथ में फिल्म करने जा रहे हैं, तभी से फैन्स को यकीन था कि थिएटर्स में बड़ा धमाका होने वाला है. इसके अलावा कभी तो मनारा की सोशल मीडिया पर खूब तारीफें होती हैं, तो वहीं कभी उनकी खूब खिल्ली उड़ाई जाती है.
शाहरुख खान की 'डंकी' की सॉलिड कमाई बरकरार, नया साल ले जाएगा 200 करोड़ पार
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में डटकर कमा रही है. इस इमोशनल फिल्म को फैमिली ऑडियंस का जमकर प्यार मिल रहा है. रिव्यूज मिलेजुले होने के बावजूद जनता के प्यार ने 'डंकी' को सॉलिड कमाई करवाई है. फिल्म ने अच्छे कलेक्शन के साथ अपना पहला हफ्ता पूरा किया है.
'सलार' ने एक हफ्ते में कमाए 300 करोड़, हिंदी में भी चल रहा प्रभास की फिल्म का जादू
प्रभास की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'सलार' थिएटर्स में दमदार कमाई कर रही है. एक हफ्ते के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है. ऑरिजिनली तेलुगू में बनी ये फिल्म, 'डंकी' जैसी बड़ी फिल्म के बावजूद हिंदी में भी सॉलिड कलेक्शन कर रही है.
पति नील संग बिग बॉस में जाकर पछताईं ऐश्वर्या! बोलीं- मैं बुरी नहीं हूं लेकिन...
ऐश्वर्या का कहना है कि रियल लाइफ में भी कपल के बीच झगड़े होते हैं. पर क्योंकि वहां कैमरा नहीं होता है. इसलिए उन्हें जज नहीं किया जाता है. बिग बॉस में कैमरे होने की वजह से कपल की हर हरकत को जज किया जाता है. जो कि गलत है.
'मुनव्वर के लिए पागल...वैम्प लगती है', मनारा का गेम देख बोर हुईं TV एक्ट्रेसेज, बताया 'कोमोलिका'
कभी तो मनारा की सोशल मीडिया पर खूब तारीफें होती हैं, तो वहीं कभी उनकी खूब खिल्ली उड़ाई जाती है. लेकिन मुनव्वर फारुकी से दोस्ती को लेकर मनारा को अक्सर ही ट्रोल किया जाता है. टीवी की गोपी बहू कैरेक्टर के फेमस देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीटर पर अपना ओपिनियन शेयर किया. वहीं काम्या ने भी अपनी बोरियत जाहिर की.
विजयकांत के अंतिम संस्कार में थलपति विजय को पड़ी चप्पल, वीडियो देखकर शॉक्ड फैंस
29 दिसंबर को अभिनेता-राजनेता विजयकांत का पार्थिव शरीर कोयम्बेडु कार्यलाय से आईलैंड ग्राउंड लाया गया. जहां हजारों की तादाद में लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. विजयकांत के दर्शन करने पहुंचे साउथ सुपरस्टार थलपति विजय इस मौके पर अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर सके.