scorecardresearch
 

ब्रांडिंग के मामले में बॉलीवुड के चाणक्य हैं प्रभात चौधरी, बजा रहे बिहार का डंका

हर कोई आज अच्छी मार्केटिंग और ब्रांडिंग  चाहता है. सोशल मीडिया के जमाने में कोई एक्टर मार्केटिंग के गेम में पीछे नहीं होना चाहता. प्रभात चौधरी इस गेम के धुरंधर माने जाते हैं.

Advertisement
X
प्रभात चौधरी
प्रभात चौधरी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आपकी छवि बहुत मायने रखती है. किसी भी स्टार का करियर कैसा रहेगा इसका फैसला बहुत हद तक उसकी इमेज के हाथ में होता है. और एक्टर्स की इमेज चमकाने की जिम्मेदारी संभालते हैं प्रभात चौधरी. वह मार्केटिंग और ब्रांडिंग का सबसे बड़ा नाम हैं. उन्हें बॉलीवुड का चाणक्‍य भी कहा जाता है. प्रभात स्पाइस पीआर और एंट्रपी डिजिटल के संस्थापक हैं. बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता ऋतिक रोशन, आमिर खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, प्रभास, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान प्रभात के पर्सनल क्‍लाइंटस हैं, जो अपनी ब्रांडिंग और छवि बनाने के लिए पूरी तरह प्रभात पर निर्भर करते हैं.

Advertisement

हर कोई आज अच्छी मार्केटिंग और ब्रांडिंग  चाहता है. सोशल मीडिया के जमाने में कोई एक्टर मार्केटिंग के गेम में पीछे नहीं होना चाहता. प्रभात चौधरी इस गेम के धुरंधर माने जाते हैं. हर बड़ा और छोटा स्टार उनके साथ काम करने के लिए इच्छुक रहता हैं. प्रभात ने भारत को सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग की. 'आखिर कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यूं मारा' कैम्पेन का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है. स्पाइस पीआर और एंट्रपी डिजिटल इंटरटेंमेंट, दुनिया को सबसे बड़ी मार्केटिंग कम्पनी हैं. हर दूसरी बड़ी फिल्म पर स्पाइस का नाम दिखता है.

प्रभात पटना में बड़े हुए और मूलतः दरभंगा के पंचोभ गांव से हैं. उनकी प्राथमिक शिक्षा सेंट माइकल स्कूल से हुई और फिर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन किया. वह सोलह साल से वो स्पाइस चला रहे हैं और अपने फील्ड मैं उनके जैसा नाम कोई भी नहीं है. उन्होंने शिक्षा सिर्फ ग्रैजुएशन तक की है, लेकिन IIM बैंगलोर के जर्नलिज्‍म में प्रभात बतौर केस स्टडी पढ़ाए जाते हैं. गूगल बताता है कि वे अभी भारत के टॉप ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट हैं.

Advertisement

40 वर्षीय प्रभात मुंबई के मशहूर पाली हिल पर रहते हैं और बॉलीवुड में रहते हुए भी अपने आपको चकाचौंध से दूर रखते है. इंडस्ट्री चाहे वो बॉलीवुड के स्टार्स हो या साउथ के सबको अपनी छवि और रणनीति के लिए प्रभात ही चाहिए. कई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों की मार्केटिंग और प्रचार का काम स्पाइस ही मैनेज करती है. बाहुबली, दंगल, उरी, गली बोय, छिछोरे ये सभी फिल्मों में प्रभात का योगदान है. प्रभात का पर्सनल टाइम बड़े बड़े स्टार्स चाहते है और उन्हें संकटमोचन की तरह देखा जाता है.

चाहे जब संजय दत्त जेल से निकले, या ऋतिक कंगना का झगड़ा हो, दीपिका की शादी हो या सारा अली खान का बालीवुड लॉन्च हो, प्रभात चौधरी की फुटप्रिंट आपको इन सब में दिखाई और सुनाई देगी. गूगल पर भारत का सबसे बड़ा स्ट्रैटेजिस्ट कौन सर्च करने पर अमूमन दो नाम आते हैं,  प्रशांत किशोर और प्रभात चौधरी.

अपने काम को लेकर प्रभात चौधरी कहते हैं कि हमारी दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है मानसिक अनुशासन और ज्यादा जानने की जिज्ञासा. बदलती दुनिया की नई सच्चाइयों से अपडेटेड रहना होता है और इसलिए जरूरी है कि मैं अंदर रह के भी हमेशा एक आउट्साइडर बना रहूं. डिजिटल समाज एक नया समाज होगा और उस समाज की रूपरेखा और उसके व्यवहार को समझना हमारी प्राथमिकता है. सोशल मीडिया अच्छी है लेकिन उसका एक डार्क साइड भी है. हमें अच्छाईयों को अपनाना है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement