अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी और 'First Lady of United States' मिशेल ओबामा अपने आप में एक बहुत बड़ी हस्ती हैं. मिशेल जैसी मजबूत और शानदार शख्सियत से मिलना नसीब से ही होता है.यूटयूबर प्राजक्ता कोली भी इन खुशकिस्मत वालों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें भी मिशेल ओबामा से मिलने का मौका मिला था. शनिवार को इंडिया टुडे ई माइंड रॉक्स में आईं यूट्यूबर-एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने अपनी इस मुलाकात का जिक्र किया.
प्राजक्ता कोली ने सबसे पहले तो मिशेल ओबामा से मिलने को अपनी जिंदगी का बेहतरीन अनुभव बताया. प्राजक्ता कहती हैं कि मिशेल ओबामा से मिलने से पहले वे बहुत नर्वस थीं. उन्हें ये भी डर था कि नर्वस होने के कारण वे कुछ उल्टी-सीधी बात ना बोल दे. लेकिन जब मिशेल उनसे मिलीं तो उनका डर और नर्वसनेस सब कुछ चला गया. मिशेल ने मिलते ही सबसे पहले गले लगाया. उनका शालीन व्यवहार किसी का भी दिल जीत लेगा.
कितनी कमाई करती हैं प्राजक्ता
इवेंट में जब प्राजक्ता से उनकी कमाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर भी बात की. प्राजक्ता ने कहा कि वे अपने यूट्यूब चैनल से इतना तो कमा लेती हैं कि अपने खर्चों के बिल भर सके. कमाई का सटीक आंकड़ा बताए बिना उन्होंने ये हिंट भी दे दिया कि उनकी कमाई अच्छी चल रही है.
किस एक्टर संग काम करना चाहती हैं भूमि पेडनकर? लिये इन 3 हीरो के नाम
अपने करियर पर बात करते हुए प्राजक्ता कहती हैं कि वे छठीं क्लास से ही रेडियो जॉकी बनने का सपना देखती थीं. इसके लिए उन्होंने पूरी प्लानिंग कर ली थी. पहला शो मिला और उन्होंने जॉब ज्वॉइन की. लेकिन काम के दौरान उन्हें एहसास हो गया कि भारत की बेस्ट रेडियो जॉकी बनने का उनका सपना और फैसला बिल्कुल गलत था. इस बुरे एक्सपीरियंस के बाद प्राजक्ता ने 2015 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया. आज छह साल बाद उनके 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
जब अक्षय कुमार ने इंदिरा गांधी के रोल का दिया सुझाव, लारा दत्ता को आई थी हंसी
जुग जुग जियो में नजर आएंगी प्राजक्ता
प्राजक्ता जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी मूवी जुग जुग जियो में नजर आएंगी. फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी जैसे कलाकार साथ हैं. इससे पहले प्राजक्ता नेटफ्लिक्स मूवी मिसमैच्ड और ख्याली पुलाव में काम कर चुकी हैं.