Khatri And Pranjal Dahiya Latest Haryanvi Song Lamborghini: इन दिनों हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री एक के बाद एक कई गाने रिलीज कर रही है. सोशल मीडिया पर इन गानों ने धूम मचाई हुई है. '52 गज का दामन' गाने से तहलका मचाने के बाद बाद अब हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का नया गाना Lamborghini सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
महज दो दिन पहने रिलीज हुए इस गाने पर 3 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं. यानी की इस गाने को यूट्यूब पर 35 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. गाने पर कुल 3,511,470 व्यूज आ चुके हैं. गाने के वीडियो में हीरो हीरोइन की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. खतरी और प्रांजल दहिया की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है.
गाने में आपको काफी अच्छी स्टोरी देखने को मिलेगी. प्राजंल दहिया इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसमें प्रांजल दहिया का वेस्टर्न और देसी दोनो ही लुक नजर आएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इस हरियाणवी गाने को खतरी और अकांक्षा त्रिपाठी ने अपनी आवाज दी है और गाने के लिरिक्स खतरी ने ही लिखे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रांजल दहिया का हाल ही में एक और गाना रिलीज हुआ है तकती. उनका ये गाना भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि उनके गाने 52 गज का दामन इतना फेमस हुआ की उसने रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. गाने पर 700 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं.