Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) में इन दिनों धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का नया गाना रिलीज हो गया है. उनके इस गाने का नाम 'तेरे सपने' (Tere Supne) है और फैंस को ये गाना खूब पसंद भी आ रहा है. गाने में आपको प्रांजल के कई रूप देखने को मिलेंगे और वह सभी में बेहद खूसूरत लग रही हैं. वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज हो चुके हैं.
यूट्यूब पर अब तक 234,059 लाख व्यूज आ चुके हैं. गाने में आपको प्रांजल दहिया की और दीप चौधरी की क्यूट लव स्टोरी देखने को मिलेगी. गाने में अपनी आवाज हरियाणा की डिंपल क्वीन रूचिका जांगिड ने दी है. प्रांजल दहिया के साथ गाने में आपको दीप चौधरी की जोड़ी देखने को मिलेगी. दोनों के बीच की केमेस्ट्री भी देखने लायक है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नया गाना Lamborghini रिलीज हुआ है. इस गाने को भी फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
हाल ही में प्रांजल दहिया का गाना 52 गज का दामन पर 100 करोड़ व्यूज हो गए हैं. यूट्यूब पर इस गाने पर सबसे तेजी से इतने व्यूज आए हैं. ये पहला ऐसा हरियाणवी गाना है जिसने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.