scorecardresearch
 

फैशन डिजाइनर Prathyusha की बाथरूम में मिली लाश, सुसाइड का केस दर्ज

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रत्युषा ने बाथरूम में कोयला और स्टीम ली थी, जो मौत का कारण हो सकता है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. प्रत्युषा के परिवार और दोस्तों को इसकी जानकारी दे दी गई है. कहा जा रहा है कि प्रत्युषा डिप्रेशन से गुज रही थीं.

Advertisement
X
प्रत्युषा
प्रत्युषा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर की हुई मौत
  • टॉलीवुड इंडस्ट्री का थीं बड़ा नाम

टॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. हालांकि, मौत के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. बंजारा हिल्स स्थित अपार्टमेंट में प्रत्युषा मृत पाई गई हैं. उनके कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की एक बोतल मिली है. माना जा रहा है कि प्रत्युषा ने कार्बन मोनोऑक्साइड कन्ज्यूम की थी. स्टीम के साथ उन्होंने वह लिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

सामने आई ये डिटेल
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रत्युषा ने बाथरूम में कोयला और स्टीम ली थी, जो मौत का कारण हो सकता है. पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है. प्रत्युषा के परिवार और दोस्तों को इसकी जानकारी दे दी गई है. कहा जा रहा है कि प्रत्युषा डिप्रेशन से गुज रही थीं. हालांकि, इसपर और भी डिटेल्स आनी अभी बाकी हैं. पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी हुई है. "प्रत्युषा ने बंजारा हिल्स स्थित अपने अपार्टमेंट में सुसाइड की है. प्रत्युषा की बॉडी का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. केस भी दर्ज कर लिया गया है. केस की थानबीन में पुलिस जुटी हुई है. प्रत्युषा के पिता ने कम्प्लेंट दर्ज करा दी थी. सुसाइड के कारण पर जांच हो रही है. इसके अलावा प्रत्युषा एक सुसाइड नोट भी लिखकर गई हैं. प्रत्युषा डिप्रेशन में थीं. किसी पर भी वह आरोप नहीं लगाकर गई हैं. उनका मानना था कि वह जीवन में अकेली हो गई हैं और वह किसी के खिलाफ नहीं हैं. हम केस की जांच कर रहे हैं. कार्बन मोनोऑक्साइड की एफएसएल रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी." यह पूरी जानकारी नागेश्वर राव, बंजारा हिल्स, सर्कल इंस्पेक्टर ने मीडिया को दी. 

Advertisement

अजय देवगन की फिल्म से किया डेब्यू, फैशन में बॉलीवुड डीवाज को टक्कर देती है 'उड़न पटोलास' की ये एक्ट्रेस

बता दें कि प्रत्युषा ने यूएस से फैशन डिजाइनिंग की थी. हैदराबाद से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. साल 2013 में प्रत्युषा ने अपने नाम से लेबल शुरू किया था, उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. टॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रत्युषा ने कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज के लिए कपड़े डिजाइन किए हैं. इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी प्रत्युषा काम कर चुकी हैं. इनके कई बड़े क्लाइंट्स हैं. 

Ayushmann Khurrana की Anek से असमी एक्ट्रेस की बॉलीवुड में एंट्री, कटरीना से है कनेक्शन

पिछले कुछ दिनों में कई कम उम्र की एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर ने सुसाइड की हैं. सर्कल इंस्पेक्टर ने प्रत्युषा की मौत के केस के बारे में जानकारी देते हुए ANI को बताया कि पुलिस ने बेडरूम से कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर बरामद किया है. प्रत्युषा के इस तरह संदिग्ध हालत में मिलने के बाद केस दर्ज किया गया है.  

(रिपोर्ट- दामोदर)

 

Advertisement
Advertisement