scorecardresearch
 

अपनी टीम का हौसला बढ़ाने दुबई पहुंचीं प्रीति, बताया कैसे बिता रहीं क्वारनटीन टाइम

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी यहां पर अपनी टीम को चीयर करने आई हुई हैं और वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस संग जुड़ भी रही हैं. एक्ट्रेस कई सारी वीडियोज शेयर कर रही हैं जिसके जरिए वे ये बता रही हैं कि कोविड के मद्देनजर सुरक्षा के कैसे इंतजाम हैं.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

आईपीएल 2020 की शुरुआत आज यानी शनिवार से हो रही है. पहला मुकाबला एम एस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा. भले ही कोरोना काल में आईपीएल को वैसी लाइमलाइट इस बार नहीं मिल रही है जिसके लिए ये जाना जाता रहा है मगर इसके बावजूद क्रिकेट प्रेमी इसे लेकर हमेशा की तरह उत्साहित नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी इस खास मौके पर अपनी टीम किंग्स xi पंजाब को चीयर करने के लिए पहुंच गई हैं. वहां से वे लगातार वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.  

Advertisement

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैला हुआ है. इसके प्रकोप का असर कॉरपोरेट जगत के इतर मनोरंजन और खेल जगत में भी देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर इस बार आईपीएल का आयोजन भारत से दूर यूएई में किया जा रहा है. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी यहां पर अपनी टीम को चीयर करने आई हुई हैं और वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस संग जुड़ भी रही हैं. एक्ट्रेस कई सारी वीडियोज शेयर कर रही हैं जिसके जरिए वे ये बता रही हैं कि कोविड के मद्देनजर सुरक्षा के कैसे इंतजाम हैं. प्रीति सुरक्षा के इंतजामों से खुश नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं और उन्होंने दुबई पहुंच कर भी रेगुलर एक्सरसाइज जारी रखी है.

Advertisement

 

क्वारनटीन टाइम में कर रहीं एक्सरसाइज

दरअसल दुबई पहुंच कर प्रीति क्वारनटीन पीरियड में हैं और वे खुद को इंगेज रखने की कोशिश कर रही हैं. शेयर किए गए वीडियो में वे पोश्चरल एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- इस तरह से मैं क्वारनटीन में खुद को बिजी रख रही हूं. इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप कहां पर हैं. आप चाहें जहां भी हों आपको हमेशा वर्कआउट करने के लिए प्रेरित रहना चाहिए. इससे आप खुश महसूस करेंगे. बता दें कि इससे पहले भी प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उनके लिए फल और खाना पूरी तरह से पैक होकर आ रहा है और कोरोना से सेफ्टी का टूर के दौरान खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement