फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका के लॉस एंजलिस में रह रही हैं. अब उनके ड्रीम हाउस को लेकर बड़े खबर सामने आई है. इसके अलावा पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था.
शादी के बाद Parineeti Chopra ने सिंगिंग की दुनिया में रखा कदम, किया लाइव शो, क्यों नहीं आए Raghav Chadha
परिणीति ने बताया कि उन्हें बचपन से ही म्यूजिक के काफी लगाव रहा है. उन्होंने इसमें डिग्री भी हासिल की है. उनकी इस नई जर्नी में पति राघव चड्ढा ने उनका पूरा साथ दिया है. परिणीति ने बताया कि राघव भले ही अलग शहर में थे, लेकिन बावजूद इसके हर पल उनके साथ थे. एक्ट्रेस बोलीं- वो शहर में नहीं थे, लेकिन मेरे हर जर्नी का हिस्सा रहे हैं.
Priyanka Chopra के घर में आई सीलन, छोड़ा 165 करोड़ का बंगला, प्रॉपर्टी डीलर पर किया केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2019 में इस घर को 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 166 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस प्रॉपर्टी में वॉटर डैमेज के चलते कपल और उनके परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. पानी की वजह से घर के अलग-अलग हिस्सों में सीलन और काई लगने की समस्या हो रही थी.
Heeramandi First Look: प्यार, पावर और आजादी... पहली झलक में ही नजर को बांध लेता है भंसाली का शो
बॉलीवुड में अपनी 'ग्रैंड' प्रेजेंटेशन के लिए मशहूर, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अब अपनी पहली वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. उनके शो 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक आ गया है. और भंसाली ने इस शो में 'ग्रैंड' शब्द को फिर से नई परिभाषा दे दी है. ये फर्स्ट लुक आप पर जादू कर देगा.
Rahat Fateh Ali Khan Apologises: 'अल्लाह मुझे माफ करें', सारी दुनिया में हुई बदनामी तब राहत फतेह अली खान को आई शर्म!
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था. इसमें वो अपने एक नौकर को बुरी तरह पीटते नजर आए थे. पहले उन्होंने सफाई देते हुए इसे 'उस्ताद और शागिर्द' के बीच का आपसी मामला बताया था. अब उन्होंने सभी से माफी मांगी है.
पहले 7 दिन में ही धीमी पड़ी Fighter, Hrithik Roshan की 10 साल पुरानी फिल्म से भी कम होगी कमाई!
ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ती जा रही है. पहले वीकेंड में उम्मीद दिखाने के बाद सोमवार से फिल्म की कमाई गिरनी शुरू हुई और अब बुधवार को भी फिल्म का कलेक्शन ठंडा पड़ता दिख रहा है. ये ऋतिक की फिल्म के ली अच्छे संकेत नहीं हैं.